पीएम मोदी पर टिप्पणी को लेकर बढ़ेंगी राखी सांवत की मुश्किलें, मेरठ में शिकायत
- chandrapratapsingh
- Nov 22, 2023
- 1 min read

मथुरा, 22 नवंबर 2023 : अभिनेत्री राखी सावंत की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी की जांच साइबर सेल ने तेज कर दी है। एसपी क्राइम अनित कुमार के निर्देश पर साइबर सेल वीडियो को फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) जांच के लिए भेजेगा।
किठौर के ग्राम गोविंदपुर निवासी हरेंद्र ने आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी की है। यह वीडियो 20 सेकेंड का था। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने जांच एसपी क्राइम को सौंपी। साइबर सेल ने वीडियो की जांच की।
जांचकर्ता ने प्रथम दृष्टया माना कि वीडियो राखी सावंत का प्रतीत होता है। इसकी एफएसएल से जांच कराने की जरूरत बताई। एसएसपी ने बताया कि इस रिपोर्ट के आधार पर वीडियो को फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा।
Comments