राजधानी सहित प्रदेश में इन दिनों मानसूनी बादल गायब है। भीषण गर्मी के बीच छिटपुट बादल आते भी हैं तो बगैर बरसे ही निकल जाते हैं तो कहीं कुछ बौछारें ही पड़ती हैं। एक हफ्ते फिलहाल झमाझम बारिश की संभावना कम है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार छह-सात जुलाई से मानसूनी गतिविधियां फिर बढऩे की उम्मीद है। हालांकि खेती के लिए यह समय बेहद अनुकूल बताया जा रहा है। मौसम साफ है जिसका फायदा उठाकर किसान उड़द अरहर मक्का आदि की तेजी से बुवाई में जुटे हैं। वहीं कद्दू, लौकी, लोबिया, बीन्स जैसी सब्जियां बोने के लिए भी यह समय उपयुक्त है।
top of page
bottom of page
Comments