लखनऊ, 3 नवंबर 2023 : विश्व दिव्यांग दिवस पर रविवार को मोहान रोड स्थित डा.शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने कहा कि विकलांगों को दिव्यांग शब्द देकर सम्मान एवं सहानभूति देने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।
प्रदेश सरकार ने 2016-17 के दिव्यांगों के उत्थान के लिए 312 करोड़ की व्यवस्था की थी जिसे बढ़ाकर वर्तमान में 1120 करोड़ कर दी गई है। दिव्यांगों को 300 रुपये पेंशन दी जाती थी जिसे बढ़ाकर 1000 रुपये और कुष्ठ रोगियों की पेंशन ढाई हजार रुपये प्रति महीने कर दी गई है।
दिव्यांगों को अधिक अधिक अवसर देकर उन्हें आगे बढ़ने का काम सरकार लगातार कर रही है हमें पता है कि अगर इन्हें सुविधा मिले तो यह सामान्य से कहीं आगे निकल सकते हैं। पैरा ओलंपिक में दिव्यांगों ने 111 मेडल लाकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है इन सभी का सरकार सम्मान करने की तैयारी कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश का पहला राज्य है जिसमें विकलांगों की उच्च शिक्षा के लिए दो विश्वविद्यालय हैं। 25 बचपन केयर सेंटर कार्य कर रहे हैं, आगे भी सरकार दिव्यांगों के लिए बहुत कुछ करने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री ने 21 दिव्यांगों व संस्थान ऑन के साथ 26 मेधावियों को पुरस्कार देकर उन्हें बधाई दी।
इस अवसर पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, प्रमुख सचिव दिव्यांगजन सशक्तिकरण सुभाष चंद्र शर्मा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप, संयुक्त निदेशक अमित सिंह व कुलपति प्रोफेसर आरकेपी सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
Commenti