विधानमंडल सत्र आज से, BJP व सहयोगी दल तय करेंगे रणनीति
- chandrapratapsingh
- Nov 28, 2023
- 1 min read

लखनऊ, 28 नवंबर 2023 : विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष के हमलों से निपटने की रणनीति तय करने के लिए सत्ताधारी भाजपा और उसके सहयोगी दलों के विधानमंडल सदस्यों की बैठक मंगलवार सुबह नौ बजे लोकभवन सभागार में होगी।
बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना भाजपा व सहयोगी दलों के सदस्यों को विपक्ष की घेराबंदी से निपटने और सरकार का पक्ष सदन में मजबूती से रखने के लिए मंत्र देंगे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर योगी आज करेंगे मंत्रियों संग बैठक
केंद्र सरकार की ओर से संचालित ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार शाम पांच बजे लोक भवन में मंत्रिमंडल के साथ बैठक करेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाना है।
यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपनी उपलब्धियां लोगों तक पहुंचाना चाहती है। जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया था। माना जा रहा है कि प्रदेश में इस यात्रा को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से ही मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के साथ यह बैठक बुलाई है।
Comentarios