पीलीभीत, 03 नवम्बर 2022 : एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा पीलीभीत बीसलपुर मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 5 ओवरलोड वाहन संचालित होते पाये गये, जिनके विरुद्ध सीज की कार्यवाही करते हुए उनसे 12 लाख जुर्माना वसूला गया। चेकिंग में बकाया टैक्स में चल रहे वाहनों, फिटनेस समाप्त संचालित हो रही वाहनों, ओवरहाइट माल का परिवहन कर रही वाहनों एवं नो पार्किंग में खड़ी वाहनों समेत कुल 17 चालान किए गए।
चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन जो कि माल ढोने के लिए पंजीकृत थी सवारिया ले जाते हुई पाई गई जिसे सीज़ कर चीनी मिल चौकी के सुपुर्द कर दिया गया। परिवहन विभाग द्वारा की गई कार्यवाही से मार्ग पर चलने वाले ओवरलोड एवं अपूर्ण प्रपत्र के साथ संचालित होने वाले वाहन चालकों में खलबली मची रही।
रिपोर्टर-रमेश कुमार
Commentaires