
ओवैसी ने कांग्रेस में मुस्लिम नेताओं को ललकारा, राहुल के बयान पर उड़ाया गुलाम नबी का मज़ाक

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में मची खींचतान के बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुलाम नबी आजाद पर करारा तंज कसा है। ओवैसी ने कहा कि गुलाम नबी आजाद जब कभी हैदराबाद आते थे तो मुझ पर और मेरी पार्टी पर इल्जाम लगाते कि आप भाजपा का साथ दे रहे हैं। वह कहते थे कि हम भाजपा की 'बी' टीम हैं। आज उनकी पार्टी के राहुल गांधी ने उन्हें कहा है कि आपने पार्टी लेटर पर साइन करके भाजपा का साथ दिया, गुलाम नबी आजाद को अब सोचना पड़ेगा कि कब तक करेंगे कांग्रेस की गुलामी।
ओवैसी ने कहा कि गुलाम नबी आजाद पिछले 45 वर्षों से कांग्रेस पार्टी में हैं। आज उनके नेता खुद उन पर आरोप लगा रहे हैं कि वह भाजपा का साथ दे रहे हैं। खुद गुलाम नबी आजाद ने मीडिया से कहा कि यदि मैं भाजपा से मिला हूं तो इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं। इससे यह बात साबित हो गई है कि यदि आप कांग्रेस पार्टी की लीडरशिप का विरोध करते हैं तो आपको भाजपा से मिलाया जाता है। अब तो सोचना पड़ेगा उन मुस्लिम नेताओं को जो कांग्रेस पार्टी में अपना वक्त जाया कर रहे हैं। जब आप पर इल्जाम लग रहे हैं तो कब तक ऐसी गुलामी करते रहेंगे।
टीम स्टेट टुडे