
21 जून का सूर्यग्रहण, कोरोनाकाल, होनी अनहोनी जो जानना है जरुरी - ज्योतिषाचार्य आशुतोष भारद्वाज से
21 जून को एक बड़ी खगोलीय घटना होने जा रही है। कोरोनाकाल चल रहा है। दुनिया में लाखों लोगों की जान जा चुकी है। लाखों लोग अभी भी कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं। बड़े-बड़े देशों की अर्थव्यवस्थाएं चौपट हो चुकी हैं। कोरोना वायरस की वैक्सीन अब तक बनी नहीं है। ऐसे में अगर कहीं विश्वास बचा है तो वो है ज्योतिषीय गणनाएं।
स्टेट टुडे की टीम आपके सामने विख्यात ज्योतिषाचार्य आशुतोष भारद्वाज जी की भविष्यवाणियां लेकर आई है।
ज्योतिषाचार्य आशुतोष जी से वर्तमान कालखंड से जुड़े अत्यंत महत्वपूर्ण प्रश्न रखे हैं।
- कोरोना वायरस के दुनिया में आने और जाने का समय तो आपने बहुत बार जाना है लेकिन उसके फैलने और जीवन हरने का सबसे बड़ा रहस्योद्घाटन आशुतोष जी ने किया है।
- कोरोना वैक्सीन की सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। स्टेट टुडे ने आशुतोष जी से जब पूछा कि कोरोना वैक्सीन कब तक आ जाएगी तो उनका जवाब सुनकर हम हैरान रह गए।
- कोरोनाकाल में पड़ रहे वर्ष के पहले सूर्यग्रहण से जुड़ी जो बात आशुतोष जी ने बताई है वो आपके जानना बहुत जरुरी है।
- सबसे बड़ी बात तो आशुतोष जी ने बताई है वो कोरोनाकाल का वो अमोघ मंत्र है जिसके जाप से कई लोग ना सिर्फ स्वस्थ हुए हैं बल्कि नियमित जाप से आप संक्रमण मुक्त हो सकते हैं। ये मंत्र हर कालखंड में जीवन की रक्षा करता है।
आशुतोष जी ने अपने ज्ञान और गणनाओं के जरिए इस दौर के ऐसे रहस्यों का उद्घाटन किया है जिसे अबसे पहले ना तो सुना गया है और ना ही पढ़ा गया है।
आशुतोष जी का पूरा इन्टरव्यू आप लिंक पर क्लिक करके सुन सकते हैं। ये सुनना आपके लिए लाभप्रद तो है ही जरुरी भी है।
टीम स्टेट टुडे