लखनऊ, 21 अगस्त 2022 : देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्श को धरातल पर लाने में जुटी उत्तर प्रदेश सरकार ने अटल आवासीय विद्यालयों पर काम तेज कर दिया है। प्रदेश के सभी 18 मंडल में अटल आवासीय विद्यालयों में प्राचार्य तथा शिक्षकों को भर्ती किया जाएगा। 810 स्थाई पद पर भर्ती जल्दी होगी, जबकि अन्य पद पर आटसोर्सिंग से भर्ती होगी।
उत्तर प्रदेश में श्रमिकों के बच्चों को निश्शुल्क आवासीय शिक्षा देने के लिए प्रत्येक मंडल में स्थापित एक-एक अटल आवासीय विद्यालयों में जल्द शिक्षकों के 810 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं लिपकीय संवर्ग व अन्य स्टाफ के पदों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरा जाएगा। इन आवासीय स्कूलों में से ज्यादातर का निर्माण कार्य जल्द पूरा होने वाला है, ऐसे में अब पदों का सृजन कर दिया गया है। इन सभी आवासीय विद्यालयों का संचालन श्रम विभाग करेगा।
प्रत्येक विद्यालय में 45 स्थाई पदों पर भर्ती
विशेष सचिव प्रेम प्रकाश सिंह की ओर से पद सृजन का आदेश जारी कर दिया गया है। अब जल्द इसमें नियुक्ति शुरू की जाएगी। प्रदेश के सभी 18 मंडलों में स्थापित किए गए प्रत्येक अटल आवासीय विद्यालय में 45 स्थाई पदों पर भर्ती होगी। इसमें एक प्रिंसिपल , एक प्रशासनिक अधिकारी, 16 प्रवक्ता व 27 सहायक अध्यापक के पदों पर भर्ती की जाएगी। 810 स्थाई पदों पर जल्द नियुक्ति शुरू की जाएगी। वहीं लिपिक संवर्ग के कर्मियों, सहायक लेखाकार, प्रयोगशाला सहायक व स्टोर कीपर इत्यादि के पदों पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से भर्ती की जाएगी।
योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश के हर वर्ग के लिए अच्छी शिक्षा का प्रबंध कर रही है। इसी क्रम में श्रमिकों के बच्चों को अटल आवासीय विद्यालयों में प्रवेश दिया जाएगा। श्रमिक अक्सर ही काम पाने के लिए एक-दूसरे जिले में जाते रहते हैं। अब इनके बच्चों को हास्टल में रखकर शिक्षा दी जाएगी। जिससे कि इनकी भी प्रतिभा निखरकर सामने आ सके।
Comments