आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम पर एक और मुकदमा दर्ज
- chandrapratapsingh
- Jan 29, 2022
- 1 min read

रामपुर, 29 जनवरी 2022 : रामपुर सांसद आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम हाल ही में सीतापुर जेल से रिहा हुए हैं। उन पर रिहाई के बाद पहला मुकदमा दर्ज हुआ है। टांडा थाने की पुलिस ने सांसद आजम खां के बेटे एवं स्वार टांडा से सपा प्रत्याशी अब्दुल्ला आजम और उनके 70 समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन और कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। इससे पहले राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख और भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना के खिलाफ भी आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हो चुका है।
आचार संहिता उल्लंघन में पांच गिरफ्तार
पुलिस ने बिना अनुमति चुनाव प्रचार कर आचार संहिता के उल्लंघन में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।क्षेत्र के गांव ढक्का नगलिया, झुरकझुंडी आदि में बिना किसी अनुमति के अपनी पार्टी के समर्थन में चुनाव प्रचार कर आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा था। इसकी सूचना पर पुलिस ने गांव ढक्का नगलिया के वर्तमान प्रधान मुंसब अली, गांव झुरक झुंडी निवासी अब्दुल हसन, मुहल्ला यूसुफ निवासी मुहम्मद आजम, मुहल्ला नीम निवासी साबिर अली व जाकिर के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है। साथ ही प्रत्येक आरोपित को मुचलका पाबंद कराने को एसडीएम को रिपोर्ट भेजी है।




Comments