लखनऊ, 9 जून 2022 : पूरे देश मेंआज गंगा दशहराधूम धाम सेमनाया जा रहाहै। लाखों कीसंख्या मेंवाराणसी, प्रयागराज, कानपुर सहितकई जिलों मेंभक्त आस्था कीडुबकी लगा रहेहैं।
मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथने गंगा दशहराके अवसर परप्रदेश की जनताको बधाई दी।उन्होंने कहाकि राष्ट्र नदी, जीवनदायिनी मां गंगाके पृथ्वी परअवतरण दिवस 'गंगादशहरा' की सभीप्रदेश वासियों व श्रद्धालुओंको अनंत बधाईएवं शुभकामनाएं। माँगंगा की कृपासभी पर बनीरहे। सभी केजीवन में सुख, शांति और आरोग्यताका वास हो।हर-हर गंगे!
सीएम योगीने भगवान बिरसामुंडा की पुण्यतिथिपर उन्हेंश्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने ट्वीटकरते हुए कहाकि महान स्वतंत्रतासेनानी, अरण्य संस्कृति केउपासक, क्रांतिवीर, 'धरती आबा' भगवान बिरसा मुंडाजी की पुण्यतिथिपर विनम्र श्रद्धांजलि।स्वायत्तता एवं धार्मिकव सांस्कृतिक अस्मिताकी रक्षा हेतुअंग्रेजी हुकूमत के विरुद्धउनके द्वारा कियासंघर्ष युगों-युगों तकहमें प्रेरित करतारहेगा।
Comments