google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

सीएम योगी पहुंचे प्रयागराज, सांसद विनोद सोनकर के पिता की तेरहवीं में हुए शामिल


प्रयागराज, 24 सितंबर 2022 : उत्‍तर प्रदेशके मुख्‍यमंत्रीयोगी आदित्‍यनाथआज शनिवार कीशाम प्रयागराज मेंथे। वह शामको यहां आए।सीएम योगी कौशांबीके सांसद विनोदसोनकर के पितास्व. अमरनाथ केत्रयोदशाह संस्कार में शामिलहुए। सांसद केपिता की तेरहवींमें शामिल होनेके लिए कईअन्‍य दिग्‍गज नेताभी आज संगमनगरी में हैं।शहर के प्रीतमनगरकालोनी में सांसदका घर है।

बमरौली एयरपोर्ट सेसांसद के आवासकार से पहुंचेसीएम योगी : मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ लखनऊसे शनिवार शामस्टेट प्लेन सेप्रयागराज के बमरौलीएयरपोर्ट पहुंचे। बमरौली एयरपोर्टपर उतरने केबाद सीएम योगीकार से कौशांबीके सांसद विनोदसोनकर के आवासपहुंचे, जहां उनकेपिता के चित्रपर पुष्पांजलि अर्पितकी। सांसद विनोदसोनकर का आवासशहर के प्रीतमनगरकालोनी में है।यहां के दुर्गापूजा पार्क मेंआयोजित भोज समारोहमें भी मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ शामिलहुए। वह लगभगएक घंटे बादस्‍टेट प्लेनसे ही लखनऊरवाना हो गए।

सीएम केआगमन को लेकरसुरक्षा व्‍यवस्‍था : मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ केप्रयागराज आगमन कोलेकर सुरक्षा व्यवस्थाके तगड़े प्रबंधकिए गए थे।उनके आगमन सेपूर्व एडीजी प्रेमप्रकाश, आइजी राकेश कुमारसिंह, एसएसपी शैलेषपांडेय समेत कईअफसरों ने सुरक्षाव्यवस्था का जायजालिया था। मंडलायुक्तविजय विश्वास पंत, डीएम संजय कुमारखत्री ने भीमौके पर जाकरव्यवस्थाएं देखी थी।

भाजपा के राष्‍ट्रीय महासचिव वकई मंत्री भीहोंगे शामिल : सांसदविनोद सोनकर केपिता की तेरहवींमें मुख्यमंत्री योगीके अलावा भारतीयजनता पार्टी केराष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, प्रदेश सरकार के कैबिनेटमंत्री नंद गोपालगुप्त नंदी, राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादवसमेत कई मंत्रीभी शामिल होंगे।भोज में पार्टीके वरिष्ठ पदाधिकारी, नेता और कार्यकर्ताभी शामिल होनेपहुंचे हैं। कौशांबीके सांसद इससमय भाजपा केराष्ट्रीय सचिव हैं।शनिवार दोपहर से उनकेआवास पर श्रद्धांजलिदेने वालों कीभीड़ जुटने लगीथी। इसमें प्रयागराजऔर कौशांबी केसाथ प्रदेश केदूसरे जनपदों केभी लोग भीशामिल रहे।

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0