लखनऊ, 12 नवंबर 2022 : उत्तर प्रदेश सरकार नेसंगमनगरी प्रयागराज में अगलेवर्ष से होनेवाले माघ मेलाकी तैयारी प्रारंभकर दी है।सीएम योगी आदित्यनाथने शनिवार कोटीम-9 के साथसमीक्षा बैठक मेंमाघ मेला कोलेकर कुछ निर्देशदेने के साथही उनके तत्कालही अनुपालन केलिए भी कहाहै।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने कहा किप्रयागराज में माघमेला के सुचारूआयोजन के लिएविशेष सचिव औरपुलिस अधीक्षक स्तरके एक-एकअधिकारी की तैनातीतत्काल कर दीजाए। जिससे किवहां पर किसीभी काम कोलेकर कोई विलंबना हो। उन्होंनेकहा कि प्रदेशमें तेजी सेफैल रहे डेंगूतथा वायरल फीवरको देखते हुएमेला क्षेत्र मेंअभी से हीस्वास्थ्य शिविर भी लगे।माघ मेले सहितसभी मेलों, पर्वोंव त्योहारों परबिजली की निर्बाधआपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
सीएम योगीआदित्यनाथ ने कहाकि कोविड, डेंगूव अन्य संचारीरोगों को ध्यानमें रखते हुएस्वच्छता-सैनिटाइजेशन का कार्यहर दिन जारीरखना होगा। हरजनपद में डेंगूटेस्टिंग और प्लेटलेट्सकी जांच कीसुविधा होनी चाहिए।प्रदेशव्यापी साफ-सफाईव फॉगिंग काकार्य नियमित करायाजाए। स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास, पंचायतीराज और सूचनाविभाग व्यापक जागरूकताकार्यक्रम चलाकर डेंगू केकारण, लक्षण, बचावआदि के बारेमें सही जानकारीदी जाए।
अखबारों में विज्ञापन, दीवार पेंटिंग, पब्लिकएड्रेस सिस्टम आदि केमाध्यम से बीमारियोंके बारे मेंजानकारी दी जाए।मंत्रीगण फील्ड में बनेरहें। प्रत्येक दशामें सुनिश्चित करेंकि अस्पताल मेंआने वाले हरमरीज को बेडमिले, उनका समयपर इलाज कियाजाए। हमारे सभीमेडिकल कालेजों सहित जिलाअस्पताल, सीएचसी पीएचसी तथाअन्य उच्चस्तरीय संस्थानसाधन संपन्न हैं।इसका लाभ लोगोंको मिले।
Comments