लखनऊ, 8 जुलाई 2022 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रदेश में बालू तथा मौरंग की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उपखनिजों का आम आदमी से है सीधा जुड़ाव है। इसी कारण इसके किसी भी उत्पाद में अनावश्यक बढ़ोतरी ना होने का प्रयास करना है। प्रदेश में बड़े जलाशयों व बांधों की ड्रेजिंग कराकर उपलब्ध बालू-मौरंग कराई जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बालू, मौरंग व गिट्टी जैसे तमाम उपखनिजों का आम आदमी से सीधा जुड़ाव है। प्रदेश में इनकी कीमतों में अनावश्यक बढ़ोतरी नहीं होनी चाहिए। इनके मूल्य नियंत्रण में रहें इसे विभाग सुनिश्चित करे। इससे विकास की विभिन्न परियोजनाएं प्रभावित होती हैं। ऐसे में उपखनिजों का कृत्रिम अभाव पैदा करने वाले कालाबाजारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि बड़े जलाशयों व बांधों की ड्रेजिंग कराकर बालू व मौरंग बड़ी मात्रा में प्राप्त की जा सकती है। विभाग इस दिशा में तेजी से प्रयास करे।
Comentarios