लखनऊ, 1 नवंबर 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रीका पद संभालनेके बाद सेगौतमबुद्धनगर के नोएडाके दर्जनों दौरेकरने वाले योगीआदित्यनाथ ने इसशहर को अभिशप्तस्थान की छायासे दूर करनेका बड़ा प्रयासकिया है। सीएमयोगी आदित्यनाथ सेपहले तमाम नेताकुर्सी चले जानेके डर केकारण नोएडा नहींजाते थे। सीएमयोगी आदित्यनाथ नेइस बड़े मिथकको तोडऩे कीमुहिम झेड़ी औरलगातार यहां कादौरा किया।
ग्रेटर नोएडा मेंसोमवार को भीबड़े डेटा सेंटरका उद्घाटन करनेके बाद सीएमयोगी आदित्यनाथ नेविपक्षी दल केनेताओं को निशानेपर लिया। सीएमयोगी आदित्यनाथ नेकहा कि पहलेगौतम बुद्ध नगरजिले को एकअभिशप्त स्थान माना जाताथा। कई मुख्यमंत्रीतो यहां आनेसे डरते थे।उनको डर थाकि यह जिलाअभिशप्त है औरयहां का दौराकरने वाले सीएमकी कुर्सी हीचली जाती है।
सोचने वाली बात, कोई जिला कैसेअभिशप्त हो सकताहै
सीएम योगीआदित्यनाथ ने कहाकि यह तोसोचने वाली बातहै कि कोईजिला कैसे अभिशप्तहो सकता है।पहले तो गौतमबुद्ध नगर कोएक अभिशप्त स्थानमाना जाता था।सरकार बनने केबाद जब हमनेनोएडा की यात्राप्रारम्भ की थी।तो हमारे विपक्षमित्रों ने कहाथा कि आपकीकुर्सी खतरे मेंहै। मैंने कहाथा कि कुर्सीकिसी के साथनहीं जाती है।जो (कुर्सी) कलजानी है, वोआज चली जाए।मैं प्रदेश कीजनता के साथधोखा नहीं करसकता।
हम किसीभी जिले केसाथ भेदभाव नहींकर सकते
मुख्यमंत्री ने कहाकि मार्च 2017 मेंहमारी सरकार बननेके बाद जबहमने नोएडा कीयात्रा प्रारम्भ की। हमकिसी भी जिलेके साथ भेदभावनहीं कर सकतेहैं। यह उत्तरप्रदेश का बड़ाकेन्द्र है। राष्ट्रीयराजधानी से सटाजिला हमारी प्रगतिका बड़ा मार्गप्रशस्त करता है।हम इस जिलेके विकास मेंकोई कमी नहींछोड़ेंगे।
सीएम योगीआदित्यनाथ ने हुएकहा कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुनाविकास, तीनों प्राधिकरण आईटीका प्रमुख केंद्रहैं, जहां निवेशबढ़ रहा है।यहां वर्ल्ड क्लासइंफ्रा दियागया और यहांमैन पॉवर भीअच्छा है। उन्होंनेकहा कि यूपीमें भ्रष्टाचार परव्यापक लगाम लगीहै। ईज ऑफलिविंग में काफीसुधार आया है।तकनीकी के जरिएहम कोरोना प्रबंधनमें सफल हुए।वर्ष 2014 के बादसे ही देशमें डिजिटल युगकी शुरुआत हुईऔर अब इसेतेजी से बढ़ायाजा रहा है।
Comentários