सीएम योगी ने ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान का किया निरीक्षण
- chandrapratapsingh
- Jan 19, 2022
- 1 min read

नोएडा, 19 जनवरी 2022 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान जिम्स का निरीक्षण के बाद ने कहा कि गौतम बुद्ध नगर ने वैक्सीन में किया सराहनीय कार्य। पहली डोज 100 फीसद रही। गौतम बुद्ध नगर ने वैक्सीन में किया सराहनीय कार्य। पहली डोज 100 फीसद रही। कोरोना के मरीजों के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। हालांकि अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या बहुत कम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक्टिव केस में से 0.5 फीसद लोग ही अस्पताल में भर्ती हैं। जिम्स में मरीजों के कोविड के डेडिकेटेड 450 बेड है और 300 आईसीयू है।
दिल्ली के नजदीक होने के कारण गौतमबुद्ध नगर निरीक्षण के लिए आया कि यहां कोविड कि स्थिति से निपटने को पूरा इंतेजाम है कि नहीं। यहां तैयारियां पूरी हैं टीम मुस्तेद है। सीएम योगी ने कहा कि पहले के सीएम नहीं आते थे। खुशाली का कोई एजेंडा नहीं था इनके पास इसलिए नहीं आते थे।
Comments