
कर्तव्य पथ पर अमर हो गए कोरोना योद्धा चरन सिंह, एलएनजेपी अस्पताल में दी गई श्रद्धांजलि

दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल का एक कोरोना वारियर हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गया.
एलएनजेपी अस्पताल के सीनियर टेक्निशियन श्री चरन सिंह अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. बीते 13 मई को उन्हें covid19 की इन्सेंटिव केयर यूनिट में शिफ्ट किया गया था. 10 दिन तक संघर्ष के बाद उन्होंने अंतिम साँस ली.
चरन जी 1999 अस्पताल से जुड़े हुए थे. वो एनेस्थीसिया विभाग में कार्यरत थे. इसी जून की 30 तारीख को वो रिटायर होने वाले थे. लेकिन अपने
कर्तव्य को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने मरीजों की अथक सेवा की और फिर देश नहीं दुनिया की सबसे बड़ी त्रासदी में लोगों के जीवन की रक्षा करते करते अपने प्राणों की भी परवाह नहीं की. वो अपने पीछे अपनी पत्नी, एक बेटा, तीन बेटियाँ और 2 नाती छोड़ गए हैं. लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल के समस्त स्टाफ ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है. स्टेट टुडे चरन जी के जस्बे और हौसले को नमन करता है।