लखनऊ, 27 जनवरी 2022 : रायबरेली में शराब कांड को लेकर समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने बड़ा बयान दिया है। सबसे पहले उन्होंने घटना पर दुख व्यक्त किया उसके बाद सरकार को अड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि यह नई घटना नहीं है इस सरकार में कई बार ऐसी घटनाएं घट चुकी है। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार बड़े अधिकारियों को बचाने का काम कर रही है और छोटे अधिकारियों को बलि का बकरा बना रही है। उन्होंने कहा कि घटना की गंभीरता से जाँच कर कार्रवाई होनी चाहिए और जो भी बड़े से बड़े अधिकारी घटना के लिए जिम्मेदार है उनपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने का कभी प्रयास नहीं किया गया। सरकार केवल झूठ बयान बाजी करके अपनी पीठ थपथापा रही है। सत्ता के संरक्षण में अपराधी अपना काम कर रहे है बड़े पैमाने पर जहरीली शराब बेचना घटनाओं को अंजाम देना अन्य बड़ी आपराधिक घटनाये घटित करना यह सब सत्ता के संरक्षण में चल रहा है। गोरखपुर में एक ऐसा थाना है जहा मुख्यमंत्री की जाती के दरोगा है 40 दिनों में 7 हत्याएं हुई लेकिन वहां के एसओ और सीओ पर इसलिए कोई कार्रवाई नहीं हुई क्यों की वह मुख्यमंत्री की बिरादरी का था। 7वी घटना पर केवल उनको लाइन हाजिर किया गया इससे आप अंदाजा लगा सकते है कोई सरकार जाति के आधार पर कार्रवाई करेगी तो उस प्रदेश का दुर्भाग्य है।
Comments