अयोध्या, 6 मई 2022 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने उत्तराखंड केतीन दिन केदौरे के बादशुक्रवार को रामनगरीअयोध्या का रुखकिया। सीएम योगीआदित्यनाथ ने अयोध्यामें हनुमानगढ़ी औरश्रीराम जन्मभूमि में दर्शन-पूजन किया।वहीं अयोध्या केप्राथमिक विद्यालय कटरा मेंउन्होंने विद्यार्थियोंसे बात करशिक्षण स्तर काजायजा भी लिया।इसके बाद अयोध्यासे जुड़ी 1900 करोड़की परियोजनाओं कीप्रगति की समीक्षाकरने के साथस्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।उनका यहां परअयोध्या की मंडलीयसमीक्षा करने केसाथ मलिन बस्तीमें सहभोज काभी कार्यक्रम है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथअपने दूसरे कार्यकालमें दूसरी बारशुक्रवार को अयोध्यापहुंचे। उन्होंने सबसे पहलेहनुमंत लला केदरबार में हाजिरीलगाई। मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथने हनुमान जी कादर्शन पूजन करहनुमान जी कीआरती उतारी औरमहंत रामदास सेभी आशीर्वाद लिया।पुजारी रमेश दासव महंत बलरामदास ने योगीआदित्यनाथ का स्वागतकिया गया। इसदौरान योगी आदित्यनाथने संतों सेचर्चा भी की।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने अयोध्या मेंआगमन पर हनुमानगढ़ी के साथश्रीराम जन्मभूमि मंदिर मेंभी दर्शन-पूजनकिया। उनके साथमुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा भीथे।
वह अयोध्यामें 1900 करोड़ की विकासपरियोजनाओं की प्रगतिकी समीक्षा करनेके साथ हीउनका स्थलीय निरीक्षणभी करेंगे। इसकेसाथ ही वहअयोध्या मंडल केविकास कार्य तथाकानून-व्यवस्था कोभी परखेंगे। इसमंडलीय समीक्षा में अयोध्याको छोड़ करमंडल के अन्यजिलों के अधिकारीवर्चुअली प्रतिभाग करेंगे। इससमीक्षा में मंडलके प्रभारी मंत्रीएके शर्मा केअलावा अन्य कईमंत्री एवं अपरमुख्य सचिव, प्रमुखसचिव आवास एवंशहरी नियोजन, नगरविकास, लोक निर्माणविभाग, ऊर्जा, राजस्व, पर्यटन, नागरिक उड्डयन व ग्रामीणजलापूर्ति से जुड़ेअधिकारी मौजूद रहेंगे।
Comments