google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

डिप्टी सीएम बनने के बाद बोले ब्रजेश पाठक, कार्यकर्ताओं का सम्मान और जनता का काम प्राथमिकता


लखनऊ, 27 मार्च 2022 : मात्र पांच साल में भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता के बीच अपनी छाप बनाने वाले उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक कार्यकर्ताओं का सम्मान, जनता का काम और सरकार की योजनाओं का हर किसी तक लाभ पहुंचाने का संकल्प लेकर ही अपना काम करेंगे। बसपा छोड़कर 2017 में भाजपा के टिकट पर मध्य विधानसभा सीट से चुनाव जीतने वाले ब्रजेश पाठक इस बार कैंट सीट से चुनाव लड़े थे और वहां पर भी कमल को खिलाने का काम किया।

कानून मंत्री का दायित्व निभाने वाले ब्रजेश पाठक को इस बार प्रोन्नत कर उप मुख्यमंत्री बनाया गया है। दैनिक जागरण से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह हमेशा से ही जनता और कार्यकर्ताओं के बीच ही रहे हैं। उनका घर कभी किसी के लिए बंद नहीं रहा है। वह जानते हैं कि अगर कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं होगा तो उनका किसी पद पर रहना बेकार है। इसलिए कार्यकर्ताओं का सम्मान, जनता का काम और सरकारी योजनाओं का लाभ जरुरतमंदों तक पहुंचाने का ही काम करेंगे। वह कैंट क्षेत्र से विधायक हैं लेकिन उनके पास कोई भी काम लेकर आएगा तो उस निराशा हाथ नहीं लगेगी। वह हमेशा से जनता के बीच जाने में ही विश्वास रखते थे और आगे भी ऐसा ही होगा।

उपमुख्यमंत्री ने कहाकि सरकार केलोक कल्याण संकल्पको पूरा करनाउनकी प्राथमिकता होगी।उन्हें अभी पतानहीं कि किसविभाग का दायित्वमिलेगा, लेकिन कार्यकर्ता औरजनता का न्यायसंगतकोई भी कामअगर किसी अन्यविभाग से भीहोगा तो वहसंबंधित मंत्रियों और अधिकारियोंसे बात करउसे कराने काप्रयास करेंगे।

कैंटक्षेत्र में सीवरका काम पूराकराएंगे

कैंटविधानसभा क्षेत्र के आलमबागइलाके में सीवरलाइन डालने काकाम चल रहाहै। उसे गुणवत्तापूर्वकसमयबद्ध तरह सेकराने का कामकरेंगे। आलमबाग और उससेजुड़े इलाकों मेंजलभराव और पेयजलसंकट की शिकायतेंअधिक सुनने कोमिली है, उसकेलिए एक कार्ययोजनाबनाकर समुचित तरहसे कराने काभी काम होगा।अभी वह कैंटविधानसभा क्षेत्र की विकाससे जुड़ी आवश्कताओंवाले कार्यों काअध्ययन कराएंगे और उसेचरणबद्ध तरह सेपूरा करेंगे

15 views0 comments

Commenti


bottom of page