हाथरस, 31 अक्टूबर 2022 : डिप्टी सीएम एवंस्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठकदो नवंबर बुधवारको हाथरस आरहे हैं। वहरामलीला ग्राउंड हाथरस मेंस्थानीय श्रीकृष्ण लीला मेंमुख्य अतिथि केरूप में प्रतिभागकरेंगे। करीब एकघंटे के कार्यक्रममें डिप्टी सीएमभाजपाइयों से भीचुनाव को लेकरचर्चा करेंगे। डिप्टीसीएम को लेकरस्वास्थ्य विभाग के अधिकारीभी अलर्ट होगए हैं।
कंस वधलीला कार्यक्रम मेंहोंगे शामिल
डिप्टी सीएम एवंस्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठकबुधवार की सुबह 10:45 मिनट हेलीकाप्टर से हाथरसपुलिस लाइन मेंस्थित हेलीपेड परउतरेंगे। यहां सेकार द्वारा 10:55 बजेसीधे रामलीला ग्राउंडआएंगे। यहां हाथरसरोट समिति केतत्वावधान में 132वें वार्षिककंस वध लीलाकार्यक्रम में वहशामिल होंगे। डिप्टीसीएम श्रीकृष्ण-बलरामको तिलक लगाकरकंस बधन केलिए प्रस्थान कराएंगे।
निकाय चुनाव कोलेकर होगा मंथन
मथुरा की बृजलोक कला फाउंडेशनद्वारा लीला काआयोजन किया जाएगा।डिप्टी सीएम यहांएक घंटे रहेंगे।डिप्टी सीएम केयहां आने कीजानकारी के बादप्रशासन तैयारियों में जुटगया है। पार्टीके सांसद औरविधायकों के अलावाएमएलसी और जिलापंचायत अध्यक्ष, पार्टी केजिलाध्यक्ष को देदी गई है।इस बीच डिप्टीसीएम पार्टी केपदाधिकारियों के साथबैठक कर निकायचुनाव को लेकरमंथन भी करेंगे।
Comments