वाराणसी, 4 अगस्त 2022 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय काशी यात्रा पर शाम को पुलिस लाइन पहुंचे। विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री शाम लगभग पांच बजे आजमगढ़ से हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन पहुंच गए। यहां से कार से सर्किट हाउस गए। सर्किट हाउस में विकास कार्य, लोक कल्याकारी योजनाएं व कानून व्यवस्था पर मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे। वाराणसी के अलावा मंडल के अन्य जिले जौनपुर, गाजीपुर और चंदौली के अधिकारी समीक्षा बैठक से वर्चुअल जुड़ेंगे।
मुख्यमंत्री बैठक के बाद श्रीकाशी विश्वनाथ धाम व कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करने जाएंगे। इसके बाद सारनाथ मल्टी स्पेशियलिटी हास्पिटल के अलावा लहरतारा फुलवरिया फोरलेन का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस आएंगे। रात्रिविश्राम के बाद अगले दिन पांच अगस्त को सुबह नौ बजे पार्टी पदाधिकारियों व सम्मनितजनों से मुलाकात के बाद लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
सीएम के आगमन के मद्देनजर सारनाथ स्थित 30 बेड के मल्टी स्पेशियलिटी हास्पिटल पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण किया। पर्यटकों की सुविधा के मद्देनजर 6.81 करोड़ की लागत से अस्पताल बन कर तैयार है।
Comments