google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

पृथ्वी दिवस पर तराई खादी ग्राम उद्योग संस्था ने बच्चों के साथ कार्यक्रम के जरिए फैलाई जागरुकता

Updated: Apr 25, 2023




22 अप्रैल यानी पृथ्वी दिवस पर दुनिया भर में अपने ग्रह के प्रति जागरुकता कार्यक्रम आयोजित हुए। इस बार पृथ्वी दिवस की थीम है “अपने ग्रह पर निवेश करें” ।


आमतौर पर निवेश का अर्थ करेंसी और बाजार से जोड़ा जाता है लेकिन इतने बड़े ब्रह्मांड में हम जिस ग्रह पर रह रहे हैं वहां किस प्रकार, कैसे और क्या निवेश किया जाए इस पर भावी पीढ़ी के साथ गहन विमर्श कार्यक्रम हुए।

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में स्वयंसेवी संस्था तराई खादी ग्राम उद्योग संस्थान, लखनऊ द्वारा न्यू पब्लिक एकेडमी इंटर कॉलेज, लखनऊ में कक्षा 6 से 12 के छात्र-छात्राओं के बीच पृथ्वी दिवस 2023 कार्यक्रम का आयोजन किया गया।



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ जिज्ञासा सिंह प्रधानाचार्य एवं विशिष्ट अतिथि शेखर आनंद त्रिवेदी पत्रकार एवं पर्यावरणविद थे। अन्य अतिथियों में श्री सूरज राय, तानिया मेहरा, अंकित सिंह आदि उपस्थित रहे। इन वक्ताओं के अलावा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं में मानसी शुक्ला, शिवम, चंदन, सृष्टि, सत्यम, वर्तिका, नंदिनी, खुशी कुमारी, खुशी निषाद, मिताली, प्रियांशी, प्रदीप मिश्रा और अंशिका ने ‘हमारी पृथ्वी को सुरक्षित रखने में अपना योगदान कैसे करें’ विषय पर अपने विचार रखे।



इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के बीच संबंधित विषय पर चित्रकारी प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें प्रतिभा और चांदनी कुमारी ने प्रथम, खुशी कुमारी व शारण्य ने द्वितीय तथा प्रियंका, खुशी और दुर्गेश ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार 8 प्रतिभागियों को दिया गया।



इस मौके पर मुख्य अतिथि एवं छात्र-छात्राओं द्वारा कॉलेज प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया। धरती में हरियाली निवेश के उद्देश्य से बच्चों को पौधे भी वितरित किए गए ताकि वह अपने घरों और आसपास वृक्षारोपण कर सकें।

अपने ग्रह में क्या और कैसे निवेश किया जाए इसे लेकर मुख्य अतिथि ने बच्चों को विस्तार से समझाया। वृक्षारोपण, बिजली बचाने, कीटनाशकों का इस्तेमाल ना करें, रिड्यूस - रीसाइकिल तथा रीयूज करने पर जोर दिया।



कार्यक्रम का संचालन चंदन सिंह मेहरा ने किया। अंत में संस्था सचिव अखिलेश तिवारी द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए जलपान हेतु आमंत्रित किया गया।



क्यों मनाते हैं पृथ्वी दिवस


विश्व पृथ्वी दिवस पर स्कूली छात्र एवं समाजिक संस्थाओं द्वारा पेड़ लगाकर, सड़क के किनारे कचरा उठाकर, लोगों को बेहतर जीवन जीने के तरीके अपनाने के लिए प्रेरित करने जैसे कार्यक्रम आयोजित कर सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन के लिए अमेरिकी सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन ने विशेष प्रयास किया था। वो चाहते थे कि इस दिवस पर कॉलेज के कैम्पस से ज्यादा से ज्यादा छात्र भागीदारी करें।



विश्व पृथ्वी दिवस ग्लोवल स्तर पर 192 देशों द्वारा मनाया जाता है। 60-70 के दशक में जंगलों और पेड़ों की अंधाधुन्ध कटाई को देखते हुए सितम्बर 1969 में सिएटल, वाशिंगटन में एक सम्मलेन में विस्कोंसिन के अमेरिकी सीनेटर जेराल्ड नेल्सन ने इसे मनाने की घोषणा की. इस राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन में अमेरिका के स्कूल और कॉलेजों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था। इसके साथ ही इस सम्मेलन में 20 हजार से अधिक लोग इक्कट्ठा हुए थे. साल 1970 से लगातार ये दिवस मनाया जा रहा है।



इसके लिए 19 से 25 अप्रैल के बीच का समय उन्हें सबसे सही लगा. क्योंकि इस समय ना तो कॉलेज में परीक्षाएं थीं, ना ही गर्मी की छुट्टियां पड़ रही थीं और ना ही कोई धार्मिक त्योहार की बाधा थी। इसलिए ज्यादा छात्रों की उपस्थिति के लिए उन्होंने 22 अप्रैल को चुना। इसके बाद से विश्व पृथ्वी दिवस के लिए 22 अप्रैल की तारीख हमेशा के लिए तय हो गई।



पृथ्वी दिवस पर साल 2023 की थीम


इस साल वर्ल्ड अर्थ डे की थीम है, ‘इन्वेस्ट इन आवर प्लांट (Invest in our planet), मतलब ‘हमारे ग्रह में निवेश करें’. इसमें मुख्य बिंदु (की प्वाइंट) है पर्यावरण संरक्षण के लिए मौजूदा चुनौतियों को जान कर उन्हें खत्म करने के उपायों पर विचार-विमर्श करना है.


टीम स्टेट टुडे



10 views0 comments

Comments


bottom of page