नोएडा, 1 फरवरी 2022 : नोएडा सेक्टर-50 के एक मकान में प्राइवेट लॉकर का धंधा चल रहा था। ये मकान एक सेवानिवृत्त यूपी आईपीएस अधिकारी राम नारायण सिंह का बताया जा रहा है। आइटी टीम ने यहां छापेमारी कर लॉकर से 3 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं। टीम ने यहां सभी लॉकर जब्त कर लिए हैं। इसके बाद टीम लॉकरों के मालिकों से संपर्क कर रही है, उनको बुलाकर इस बारे में पूछताछ की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली थी कि एक अधिकारी के घर बेसमेंट में निजी तौर पर लॉकर किराए पर लेने का धंधा चल रहा है। इस सूचना के बाद छानबीन शुरू की गई। पुख्ता सबूत मिले कि यहां एक कोठी के बेसमेंट में निजी तौर पर लॉकर का धंधा चल रहा है, इस पर टीम ने वहां छापा मारा और लॉकर बरामद किए। इसमें से कुछ लॉकर संदिग्ध पाए गए हैं, आइटी टीम इन लॉकर मालिकों से संपर्क कर अन्य जानकारी कर रही है।
Comments