लखनऊ, 27 जनवरी 2023 : अलाया अपार्टमेंट भ्रष्टाचार मामले में हजरतगंज पुलिस ने शुक्रवार को पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के आरोपित भतीजे मो. तारिक को गिरफ्तार कर लिया। तारिक को गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां से नौ फरवरी तक के लिए उसे जेल भेज दिया गया। उधर, एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) की टीम ने सर्च ऑपरेशन में गुरुवार को मलबे से शिक्षिका शबाना खान का शव भी खोज निकाला। शबाना उन्नाव जनपद में शिक्षिका थीं।
बिल्डर फहद याजदानी की तलाश में दबिश
डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि मो. तारिक मेरठ के मवाना यशोदाकुंज का रहने वाला है। अब मामले में आरोपित बिल्डर फहद याजदानी की तलाश में दबिश दी जा रही है। फहद के कई करीबियों से उसके संबंध में पूछताछ की गई है। अब संभावित ठिकानों पर पुलिस की टीमें लखनऊ, दिल्ली और मेरठ समेत कई अन्य शहरों में दबिश दे रही हैं। इस मामले में पूर्व मंत्री के बेटे नवाजिश को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। उल्लेखनीय है वजीरहसन रोड स्थित अलाया अपार्टमेंट मंगलवार देर शाम ढह गया था। हादसे के बाद एंडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ दमकल विभाग और सेना ने रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया था। मंगलवार देर रात तक कई घायलों को बाहर निकाला गया था। बुधवार को सुबह सपा नेता हैदर अब्बास की मां बेगम हैदर और उनकी पत्नी उजमा हैदर की मौत हो गई थी।
शिक्षिका शबाना खान का शव निकाला गया
बता दें गुरूवार को भी रेस्क्यू आपरेशन जारी रहा। बताया गया की दूसरी मंजिल पर रहने वाली शिक्षक शबाना खान अभी मलबे में फंसी है। शबाना मूल रूप से बांदा की रहने वाली थी। हादसे की खबर सुनकर उनकी मां आलिमा और बहन सहित कई परिवार के लोग भी आ गए। मलबे में दिख रहे कंबल को देख शिक्षक शबाना खान की मां आलिमा की उम्मीद बढ़ती रही। आलिमा को शबाना की सैंडल और भी कई बिखरे सामान दिखे। शबाना उन्नाव के हिम्मतगढ़ के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका थी। आखिरी बार शबाना ने मंगलवार शाम 6:30 बजे अपना वाट्सएप चेक किया था। इसके बाद से कोई पता नहीं चला था। एनडीआरएफ को परिवार ने बताया कि घटना के समय बिजलीवालों को बुलाया था। कुछ गड़बड़ी थी शायद उसे ठीक कराने वह नीचे उतरी होगी। एनडीआरएफ के अधिकारी ढांढस बंधाते हुए शबाना को खोजने के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दे रहे थे।
दारोगा की तहरीर पर पूर्व मंत्री के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा
अलाया अपार्टमेंट में ढहने के मामले मंडलायुक्त डा. रोशन जैकब के निर्देश पर हजरतगंज कोतवाली के दारोगा दयशंकर द्विवेदी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले में पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश शाहिद, भतीजे मो. तारिक और बिल्डर फहद याजदानी को आरोपित बनाया गया था। तीनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, साजिश, सेवन क्रिमिनल एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
Comments