लखनऊ, 27 मई 2023 : लखनऊ को दोपहर 12.00 बजे से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व विधायक पं. राम पाल त्रिवेदी के प्रपौत्र व मनस्वी शुभाशीष वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मानस त्रिवेदी द्वारा शास्त्री नगर चौहरा कुण्डरी रकाबगंज, लखनऊ में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। भण्डारे की शुरूआत बजरंग बली के मधुर गीतों और जय श्रीराम के जयघोष के साथ हुआ।
भण्डारे में पूर्व एमएलसी अरविन्द कुमार त्रिपाठी ने भक्तों को प्रसाद वितरण किया। इस मौके पर वीरेंद्र त्रिवेदी, धीरज त्रिवेदी, अंशुल त्रिवेदी, अधिवक्ता अनुज श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, राकेश मिश्रा, अनुनय पाण्डेय, आदि भक्त मौजूद रहे। देर शाम तक चले भण्डारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं से प्रसाद ग्रहण किया।
Opmerkingen