google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

गुलाम नबी के कांग्रेस छोड़ने पर शाहनवाज ने कसा करारा तंज, कही यह बात


नई दिल्ली, 27 अगस्त 2022 : वरिष्‍ठ नेतागुलाम नबी आजादके कांग्रेस सेअलग होने परभारतीय जनता पार्टीके राष्ट्रीय प्रवक्तासैयद शाहनवाज हुसैनने कांग्रेस परकरारा तंज कसाहै। सैयद शाहनवाजहुसैन ने कहाकि कांग्रेस सेबिछड़े सभी बारी- बारी। उन्होंने कहाकि कांग्रेस केवरिष्ठ नेता गुलामनबी आजाद सहीमायने में अबआजाद हुए हैं।कांग्रेस पार्टी वरिष्ठ औरस्वाभिमानी नेताओं के लिएघुटन पैदा करनेवाली पार्टी बनगई है। जिसतरह कांग्रेस मेंवरिष्ठ नेताओं को उपेक्षितकिया जा रहाहै और उनकेस्वाभिमान को कुचलाजा रहा है, वो दिन दूरनहीं जब पार्टीसे और भीनेता आजाद होनाचाहें।

कांग्रेस पार्टी मेंवरिष्‍ठ नेताओंकी नहीं सुनीजाती

भारतीय जनता पार्टीके राष्ट्रीय प्रवक्तासैयद शाहनवाज हुसैनने कहा किकांग्रेस में जिननेताओं की सलाहपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरागांधी और राजीवगांधी जी लियाकरते थे, उनकीभी बात अबपार्टी में सुनीनहीं जाती हैऔर इसी वजहसे कांग्रेस काये हाल हुआहै।

गुलाम नबी कोअसली आज़ादी आजमिली

सैयद शाहनवाजहुसैन ने कहाकि जब माझीखुद ही कश्तीडुबोए तो उसेकौन बचाए। जिनलोगों को कांग्रेसका नेतृत्व मिलाहुआ है, जबउन्हे ही वरिष्ठनेताओं की कद्रनहीं है तोकोई भी जमीरवाला नेता पार्टीमें कैसे टिकेगा।भारतीय जनता पार्टीके राष्ट्रीय प्रवक्तासैयद शाहनवाज हुसैनने कहा किगुलाम नबी आजादजी का नामजरूर आजाद है, लेकिन उन्हे असलीआज़ादी आज मिलीहै।

भाजपा के लिएवरदान हैं राहुलगांधी

इस मामलेमें असम केमुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमाने कहा किगुलाम नबी आजादऔर मेरे लिखेगए (इस्तीफे) पत्रमें काफी समानताहैं। सबको पताहै कि राहुलगांधी अपरिपक्व औरअप्रत्याशित नेता है।कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधीने अब तकबस अपने बेटेको ही आगेबढ़ाने का कामकिया है जोअब तक विफलरहा है। इसवजह से जोनेता पार्टी केलिए वफ़ादार थेवह पार्टी छोड़करजा रहे हैं।मैंने 2015 में हीकहा था किकांग्रेस में सिर्फगांधी रह जाएंगे।राहुल गांधी भाजपाके लिए वरदानहैं। जब लोगराहुल गांधी सेहमारे नेताओं कीतुलना करते हैंतो वैसे हीहम आगे होजाते हैं।

अभी औरगति पकड़ेगा कांग्रेसका अंत

उधर, कांग्रेसछोड़ कर भाजपामें शामिल हुएसुनील जाखड़ नेकहा कि येकांग्रेस को अपनीकमजोरियों को देखनेका समय है।क्यों आज इतनेबड़े नेता कांग्रेसछोड़ कर गए? इस पर विचारकरने के बजायकांग्रेस एक हीबात कर रहीहै कि उन्होंनेधोखा दिया है।मैंने जो-जोबातें कही थीउन सब परगुलाम नबी आज़ादसाहब ने मुहरलगा दी है।गुलाम नबी आज़ादका इस्तीफा अंतकी शुरूआत है।ये सिलसिला चलताचला जाएगा। कांग्रेसका अंत अभीऔर गति पकड़ेगा।

1 view0 comments

Comments


bottom of page