![](https://static.wixstatic.com/media/86428f_7dd707551e5040e6a1abbe872b116bb9~mv2.jpg/v1/fill/w_980,h_551,al_c,q_85,usm_0.66_1.00_0.01,enc_auto/86428f_7dd707551e5040e6a1abbe872b116bb9~mv2.jpg)
लखनऊ, 23 मई 2022 : योगी सरकार के पहले कार्यकाल को 'सुशासन' बताते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में प्रदेश में विकास की नींव डालने का कार्य किया गया है। अब अगले पांच वर्षों में इसी नींव पर विकास की भव्य इमारत आकार लेगी। इसके लिए प्रदेश में निवेश को बढ़ाने, आधारभूत संरचना को मजबूत करने और उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में काम किया जाएगा।
विधानमंडल के संयुक्तसत्र में अपनेअभिभाषण में राज्यपालआनंदीबेन पटेल नेसरकार की उपलब्धियांगिनाते हुए विश्वासजताया कि लोककल्याण संकल्प पत्र-2022 केमाध्यम से जनतासे किए गएसभी वादे पूरेकिए जाएंगे औरमेरी सरकार कीप्रतिस्पर्धा अब स्वयंसे शुरू होगी।
सोमवार से शुरूहुए बजट सत्रके पहले दिनराज्यपाल ने विधानसभाऔर विधान परिषदके संयुक्त सत्रको संबोधित किया।इस दौरान विपक्षीदल हंगामा करव्यवधान डालने का प्रयासकरते रहे, लेकिनआनंदीबेन पटेल नेबिना रुके अपनापूरा अभिभाषण पढ़ा।
18वीं विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की विवेकशील जनता ने राष्ट्रवाद, सुशासन, सुरक्षा और विकास पर विश्वास करते हुए मेरी सरकार को पुन: सेवा का अवसर दिया है। यह अवसर किसी सरकार को 37 वर्ष के बाद प्राप्त हो पाया, जो यह सिद्ध करता है कि सरकार जन अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरी उतरी है।
सरकार द्वारा दूरदर्शी योजनाएं लाकर उन्हें निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध रूप से क्रियान्वित किया गया। जन साधारण के जीवन स्तर में सुधार लाए जाने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए गए हैं। 'ईज आफ लिविंग' का लक्ष्य प्राप्त करना विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं का केंद्र बिंदु है। राज्यपाल ने योगी सरकार 1.0 के कोरोना प्रबंधन से लेकर विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए उपलब्धियां गिनाईं।
करीब एकघंटे के अभिभाषणमें राज्यपाल नेउपलब्धियां बताने के साथसरकार का अगलेपांच वर्षों कारोडमैप भी बताया।कहा कि परियोजनाओंके क्रियान्वयन कीसमय सीमा तयकरते हुए कामहोगा और परिणामआधारित कार्याें पर जोरदिया जाएगा। पहलेकी तरह हीसरकार प्रदेशवासियों कोपारदर्शी व जवाबदेहशासन, ईमानदार औरसंवेदनशील प्रशासन उपलब्ध करानेके लिए तत्पररहेगी।
इस उद्देश्यकी पूर्ति केलिए प्रदेश सरकारके सभी मंत्रियोंके अलग-अलगसमूह गठित किएगए हैं। मंत्रीसमूहों द्वारा अलग-अलगजिलों का भ्रमणकर 'सरकार आपकेद्वार' के अनुरूपजनता से सीधासंवाद किया जारहा है। इसकेसाथ ही समाजके कमजोर वर्गोंके नागरिकों काखास ध्यान रखतेहुए उनकी समस्याओंके समाधान केलिए विशेष प्रयासकिए जा रहेहैं।
उन्होंने कहा किलोक कल्याण संकल्पपत्र-2022 के माध्यमसे प्रदेश कीजनता से जोभी वादे किएगए हैं, सरकारइन वादों कोपूरा करने केलिए कृतसंकल्पित है।इसके लिए सरकारद्वारा सेक्टरवार 100 दिन, छहमाह, एक वर्ष, दो वर्ष औरपांच वर्ष कीकार्ययोजनाएं बनाई गईहैं।
इन कार्ययोजनाओंपर काम शुरूभी हो चुकाहै। प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी के मंत्र 'सबका साथ, सबकाविकास, सबका विश्वासऔर सबका प्रयास' को दोहराते हुएविश्वास जताया कि सभीसदस्य प्रदेश कीआम जनता केहित में सरकारका सहयोग करजन आकांक्षाओं कोपूरा करने मेंयोगदान करेंगे और इससदन की उच्चगरिमा व पवित्रताको बनाए रखेंगे।
Comments