google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

ग्रेटर नोएडा में cm योगी आदित्यनाथ ने किया pm नरेन्द्र मोदी का स्वागत


नोएडा, 12 सितंबर 2022 : बीते तीन दिनसे प्रदेश केजिलों का दौराकर रहे मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ नेआज ग्रेटर नोएडामें प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी का स्वागतकिया। पीएम मोदीने ग्रेटर नोएडाके इंडिया एक्सपोसेंटर एंड मार्टमें आज इंटरनेशनलडेयरी फेडरेशन (IDF) वर्ल्डडेयरी समिट 2022 काउद्घाटन किया। गृह मंत्रीअमित शाह (Amit Shah) भीशाम को इसमेंशामिल होंगे। उनकास्वागत भी मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथरविवार देर शामको ही ग्रेटरनोएडा पहुंचे थे।यहां पर सोमवारको उन्होंने एक्सपोमार्ट का जायजालिया। सीएम योगीआदित्यनाथ यहां परपीएम नरेन्द्र मोदीका स्वागत किया।पीएम मोदी नेयहां आइडीएफ वर्ल्डडेयरी समिट काउद्घाटन किया। पीएम मोदीका यहां कार्यक्रम 12.30 बजे तक है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केग्रेटर नोएडा से रवानाहोने के बादमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथग्रेटर नोएडा में एक्सपोमार्ट में हीदोपहर 1.15 बजे तकजनप्रतिनिधियों के साथबैठक करेंगे। इसकेबाद सीएम योगीआदित्यनाथ नोएडा के 82 मेंबस टर्मिनल केनिरीक्षण का कार्यक्रमहै। मुख्यमंत्री काइसके बाद सेक्टर 94 के आइटीएमएस औरआइसीसी में शामिलहोने का कार्यक्रमहै।

सीएम योगीआदित्यनाथ इन दोकार्यक्रम के बादकरीब तीन बजेग्रेटर नोएडा वापसी करेंगे।ग्रेटर नोएडा में आइआइटीजीएनएलके निरीक्षण केबाद वह गौतमबुद्ध टेक्निकल यूनिवर्सिटीजाएंगे। जहां परउनका प्रबुद्धजनों केसाथ संवाद काकार्यक्रम है। संवादके बाद मुख्यमंत्री 5.50 बजे तक एक्सपोमार्ट पहुंचेंगे। यहांपर छह बजेवह गृह तथासहकारिता मंत्री अमित शाहका स्वागत करेंगे।

सीएम योगीआदित्यनाथ ने ट्वीटकिया, पीएम मोदीअंतरराष्ट्रीय डेयरी सम्मेलन 2022 मेंआने के लिएस्वागत। पधारने वाले सभीमहानुभावों का हार्दिकस्वागत एवं अभिनंदन।विश्व के लोकप्रियराजनेता पीएम मोदीका स्वागत, अभिनंदन।यूपी आगमन परप्रदेश वासियों की ओरसे हार्दिक स्वागत।पीएम मोदी कामार्गदर्शन हम सभीमें नव ऊर्जाका संचार करताहै।

8 views0 comments

Comentarios


bottom of page