
प्रयागराज, 17 फरवरी 2022: ऐसा नजारा देखकर आप भी सन्न रह जाते जैसा संगम तट पर लोगों ने देखा। माघी पूर्णिमा पर जब संगम तट श्रद्धालुओं से सराबोर था, बदन पर खाकी और मन में गहरी आस्था लिए मध्य प्रदेश पुलिस के जवान भी पुण्य की डुबकी लगाने पहुंच गए। स्नानार्थियों की बीच जब पुलिस कर्मी पहुंचे तो उसके साथ एक अपराधी भी था, जिसके हाथ में हथकड़ी लगी थी। हथकड़ी में जकड़े अपराधी को संगम किनारे देख श्रद्धालु और नाविक अचरज में पड़ गए। पुलिस के जवानों ने स्नान के साथ ही संगम के सौंदर्य को भी अपने मोबाइल में कैद कर लिया और फिर धीरे से वहां से चले गए। इस दौरान पुलिस टीम ने ख्याल रखा कि अपराधी भागने नहीं पाए। उसे स्नान तो नहीं कराया लेकिन संगम के जल का आचमन करने का मौका पुलिस ने अपराधी को भी दिया।
प्रतापगढ़ में गिरफ्तारी के बाद लौट रही थी पुलिस टीम
बताया गया कि मध्य प्रदेश पुलिस के एक दारोगा व तीन सिपाही एक अभियुक्त को पकड़ने के लिए प्रतापगढ़ गए थे। वहां पर दबिश देकर मुल्जिम को पकड़ लिया है।फिर बुधवार सुबह मध्य प्रदेश वापस लौट रहे थे। तभी मन मे शुभ दिन का विचार आया तो संगम तट की ओर मुल्जिम को लेकर चल दिये। वहां स्नान, पूजन अर्चन के साथ ड्यूटी में कोई लापरवाही नही बरती। बाकायदा हथकड़ी लगे बंदी की सुरक्षा का ध्यान रखा। पुलिसकर्मियों के साथ गंगा का जलपान कर बंदी भी अभिभूत हुआ। लोगों के देखते ही देखते पुलिस टीम उसे लेकर वहां से रवाना हो गई।
댓글