विदेशी तबलीगियों पर कार्रवाई शुरु – 700 के पासपोर्ट जब्त

तबलीगी जमात के विदेशी सदस्य जो भारत के कोने कोने में मस्जिदों में छिपाकर रखे गए थे या छिपे हुए थे अब उनका काउंटडाउन शुरु हो गया है।
कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच तबलीगी जमात के विदेशी सदस्यों को पुलिस ने झटका दिया है। कोरोना का क्वॉरंटाइन पूरा कर चुके इन लोगों के पासपोर्ट और बाकी ट्रेवल डॉक्यूमेंट जब्त कर लिए गए हैं। ये वही लोग हैं जो लॉकडाउन के बीच निजामुद्दीन मरकज के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। मामले की जांच कर रही दि पुलिस इनसे पूछताछ करेगी।
करीब 700 जमातियों का पासपोर्ट जब्त
तबलीगी जमात से जुड़े हजारों लोगों ने हाल ही में अपना कोरोना क्वारंटाइन पूरा किया था। दिल्ली सरकार ने पिछले हफ्ते जिलाधिकारियों को यह निर्देश दिया था कि वे तबलीगी जमात के 2,446 सदस्यों को पृथक-वास केन्द्रों से छोड़ दें यानी सबको घर जाने की इजाजत मिल गई थी। इसमें भारत के अलग-अलग राज्यों के जमातियों को घर जाने की छूट थी।
फिलहाल इन विदेशी जमातियों के पासपोर्ट और ट्रेवल डॉक्यूमेंट जब्त किए गए हैं। फिलहाल ये देश नहीं छोड़ सकते। इनके बयान लिए जाएंगे कि क्या इन्हें मरकज में किसी साजिश के तहत रोका गया था।
मौलाना साद से जुड़ा याचिका पर भी हुई थी सुनवाई
दिल्ली हाई कोर्ट में आज तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद से जुड़ी याचिका पर भी सुनवाई हुई थी। इस केस को नैशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी को सौंपने की गुजारिश की गई थी। लेकिन दिल्ली पुलिस ने इसका विरोध किया और कहा जांच ठीक चल रही है।
टीम स्टेट टुडे

