सुपर एनाकोंडा जब दौड़ पड़ा रेल की पटरियों पर

भारतीय रेल ने चमत्कार किया है। देश की पटरियों पर रेलवे ने एक ऐसी ट्रेन दौड़ाई जो दो किलोमीटर लंबी है। इस ट्रेन को तीन मालगाड़िया जोड़ कर तैयार किया गया। 177 वैगन वाली ये ट्रेन जब पटरी पर दौड़ी तो इतिहास बन गया।
पहली बार देश में 2 किलोमीटर लंबी ट्रेन दौड़ाई गई। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्रेन को 'सुपर एनाकोंडा' का नाम दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'माल से लदी हुई 177 वैगनों वाली इस मालगाड़ी का पटरी पर दौड़ना इंडियन रेलवे के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है.'
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने तीन मालगाड़ियों को जोड़कर देश में पहली बार पटरियों पर 2 किलोमीटर लंबी मालगाड़ी दौड़ाकर इतिहास रच दिया। 'एनाकोंडा जैसी दिखने वाली ये ट्रेन ओडिशा के लाजकुरा और राउरकेला के बीच दौड़ाई गई।
ट्रेन में कुल 15 हजार टन का सामान लादा गया। इस प्रयोग से माल ढुलाई में लगने वाले समय की बचत होगी। एनाकोंडा ट्रेन को मालवाहक ट्रेनों के सबसे व्यस्त रुट पर चलाया गया। इस ट्रेन में 3 माल गाड़ियों को एक साथ लगाया गया। जिसमें बिलासपुर और चक्रधरपुर डिवीजनों के माध्यम से 1 करोड़ रुपये से ज्यादा के सामान की ढुलाई की गई। इस मालगाड़ी की अधिकतम गति 60 किमी प्रति घंटा रही।
'सुपर एनाकोंडा' 2 घंटे और 15 मिनट के रिकॉर्ड समय में ब्रजराजनगर के पास लाजकुरा स्टेशन से राउरकेला स्टेशन पर पहुंची। इस ट्रेन में 6000 हॉर्स पावर की क्षमता वाले 3 इलेक्ट्रिक इंजन लगाए गए।
टीम स्टेट टुडे