google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

कन्यादान-राशि अब एक लाख, हर परिवार में एक सदस्य को नौकरी : सीएम योगी


लखनऊ, 26 फरवरी 2022 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उज्ज्वला के प्रत्येक लाभार्थी को हर दीपावली में गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेगा। परिवहन निगम की बस में 60 साल और इससे ऊपर की महिलाओं को फ्री यात्रा की सुविधा दी जाएगी। बेटी के जन्म से लेकर स्नातक तक पढ़ाई की व्यवस्था भी करेंगे। चुनाव के बाद दो करोड़ विद्यार्थियों को टैबलेट और स्मार्ट फोन देंगे। अब तक मुख्यमंत्री सामूहिक योजना में 51 हजार रुपये कन्यादान को देते हैं, अब यह राशि एक लाख रुपये होगी।

मुख्यमंत्री ने शनिवार को अंबेडकरनगर, अकबरपुर और बलिया में चुनावी सभा की। बलिया के हल्दी भरसौता में कहा, जब तक मैं हूं बलिया के लोगों को चि‍ता करने की जरूरत नहीं है। बलिया का स्वभाव मुझसे मेल खाता है। कहा, 2003 से 2017 तक सपा और बसपा की सरकार रही। इस दौरान उनके मुख्यमंत्री कुल मिलाकर जितनी बार बलिया नहीं आए, मैं अकेले पांच साल के अंदर उतना आ गया। कहा, पहले बिजली की दशा क्या थी, सबको याद है। बिजली के जाति और मजहब हुआ करते थे। ईद और मोहर्रम पर बिजली दी जाती थी, दीपावली, होली और दशहरा में गायब रहती थी। अब सभी को बिना भेदभाव बिजली मिल रही है।

प्रदेश में 1.43 करोड़ गरीबों को फ्री विद्युत कनेक्शन दिए गए। हर घर में शौचालय बनवाए। राशन के लिए पहले गरीबों को परेशान होना पड़ता था, अब महीने में दो बार राशन मिल रहा है। उसके साथ रिफाइंड आयल व चना भी दिए जा रहे हैं। डबल इंजन की सरकार ने डबल योजनाओं का लाभ दिया है। हमारी सरकार में अयोध्या और काशी में दीपोत्सव होते हैं। किसानों के लिए भी व्यवस्था होगी। उन्हें ङ्क्षसचाई सुविधा मिलेगी। हर छात्र-छात्रा को फ्री में स्कूटी देंगे।

留言


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0