google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य गवाह दिलबाग सिंह पर जानलेवा हमला

chandrapratapsingh

लखीमपुर, 1 जून 2022 : लखीमपुर खीरी केतिकुनिया कांड केअहम गवाह औरभारतीय किसान यूनियन केजिलाध्यक्ष दिलबाग सिंह परमंगलवार रात जानलेवाहमला हुआ। दिलबागसिंह की कारपर बाइक सवारदो बदमाशों नेकई राउंड फायरिंगकी और भागनिकले। हालांकि, इस फायरिंग मेंदिलबाग सिंह कोनुकसान नहीं पहुंचा।बता दें कि, इस मामले सेजुड़े दो अन्यगवाहों पर भीहमला हो चुकाहै।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की रातदिलबाग सिंह अपनीकार से दोसाथियों को छोड़नेगोला कोतवाली क्षेत्रके रहीमनगर ग्रंटगांव से भदेड़गए थे। साखियोंको छोड़ने केबाद जब वहवापस लौट रहेथे तो भदेड़और मूड़ा गांवके बीच घातलगाए बैठे बाइकसवार बदमाशों नेदिलबाग सिंह कीकार पर फायरिंगशुरू कर दी।जिसमें एक गोलीउनकी कार केपहिये पर लगी।हमले में एकपहिया पंचर होगया। कुछ दूरचलने के बाददिलबाग ने जैसेही अपना वाहनसड़क किनारे रोकातो हमलावर खिड़कीके पास आगए।

बदमाशों को अपनेनजदीक देखते हीदिलबाग सिंह नेअपनी कार कीसीटें फोल्ड करली और लगातारहार्न बजाकर अपनाबचाव किया। इसीदौरान उधर सेगुजरे कुछ ग्रामीणोंको देखकर बाइकसवार फरार होगए। घटना कीसूचना रात कोही गोला कोतवालीसमेत पुलिस केआला अधिकारियों कोदी गई। पुलिसपूरे मामले कीजांच पड़ताल मेंजुटी है। बतायाजाता है किघटना के वक्तदिलबाग सिंह कीसुरक्षा में लगासुरक्षा कर्मी भी नहींथा।

पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेशकुमार ने बतायाकि घटना केकारणों की जांचकी जा रहीहै। वादी कीतहरीर पर मुकदमादर्ज कर लियागया है। मामलेसे जुड़े तमामपहलुओं पर पुलिस, एसओजी सहित कईटीमें लगाकर बारीकीसे पड़ताल कीजा रही है।जल्दी मामले काराजफाश कर आरोपितोंके विरुद्ध कड़ीकार्रवाई की जाएगी।

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0