google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

लुंबिनी पहुंचे पीएम मोदी, नेपाल से कई समझौतों पर होंगे हस्ताक्षर

chandrapratapsingh

गोरखपुर, 16 मई, 2022 : पीएम नरेन्‍द्र मोदीकुशीनगर होते लुंबिनीपहुंच गए हैं।नेपाल दौरे परपीएम मोदी नेपालके साथ कईसमझौतों पर हस्‍ताक्षर करेंगे। लुंबिनीमें भगवान बुद्धका दर्शन पूजनकर पीएम मोदीफिर कुशीनगर लौटेंगेऔर यहां सेवह दिल्‍लीके लिए रवानाहोंगे।

कुशीनगर में एयरपोर्टपर अधिकारियों वजनप्रतिनिधियों ने कीअगुआनी

कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्टपर कुशीनगर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्थाके बीच प्रधानमंत्रीनरेन्द्र मोदी काविमान सोमवार कीसुबह 9.25 बजे उतरा।दिल्ली से यहांपहुंचने के बादहवाई जहाज सेउतरते ही पीएमउस हेलीकाप्टर कीओर बढ़े जिससेलुंबिनी जाना था।इसे दौरान हाथहिलाकर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियोंका अभिवादन भीस्वीकार किया।

एयरपोर्ट पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान, एडीजी अखिल कुमार, आयुक्त गोरखपुर - रवि कुमार एनजी, जिलाधिकारी कुशीनगर एस राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, सांसद कुशीनगर विजय दुबे, सांसद रामपति राम त्रिपाठी, विधायक खड्डा विवेकानंद पांडेय, कुशीनगर पीएन पाठक, तमकुही राज असीम राय,पडरौना मनीष जायसवाल, वरिष्ठ नेता आरपीएनसिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रेमचंद्र मिश्र मौजूद रहे।

लुंबिनी में हुआभव्‍य स्‍वागत

लुंबिनी पहुंचने परप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काभव्‍य स्‍वागत हुआ।पीएम मोदी नेयहां महामाया मंदिरमें भगवान बुद्धका दर्शन किया।नेपाल के प्रधानमंत्रीशेर बहादुर देउबा, गृहमंत्री बालकृष्ण के अलावामंत्रिमंडल के अन्यवरिष्ठ सहयोगियों के साथपीएम मोदी कास्‍वागत करनेके लिए रविवारशाम को हीलुंबिनी पहुंच गए थे।सोमवार को पीएममोदी के लुंबिनीपहुंचने पर हेलीपैडसे लेकर मायादेवी मंदिर तकप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी परपुष्प वर्षा कीगई। इसके लिएफूल बनारस सेमंगाए गए थे।बनारसी कलाकारों ने हीमाया देवी मंदिरको सजाया।

पांच घंटे नेपाल में रहेंगे मोदी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लुंबिनी में भारतीय मठ के शिलान्यास के बाद अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में पांच हजार लोगों को संबोधित करेंगे। नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा और शिष्टमंडल के साथ स्थानीय होटल में उनकी वार्ता होगी। मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए यहां के सभी मंदिरों को एसपीजी व नेपाल सशस्त्र पुलिस बल ने कब्जे में ले लिया है। मंदिर परिसर में सभी के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। मोदी पांच घंटे बीस मिनट नेपाल में रहेंगे।

9 views0 comments

Comments


bottom of page