लुंबिनी में महामाया देवी मंदिर पहुंचे पीएम, कहा- नेपाल के लोगों के बीच आकर खुश

नई दिल्ली, 16 मई 2022 : पीएम नरेन्द्र मोदी नेपालपहुंच चुके हैं।मोदी सोमवार सुबहवायुसेना के हेलिकाप्टरसे लुंबिनी पहुंचे।लुंबिनी पहुंचने पर नेपालके प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउबा ने उनकाजोरदार स्वागत किया। मोदीअभी लुंबिनी मेंमहामाया देवी मंदिरमें हैं। मोदीयहां पूजा-अर्चनाकरेंगे।
पीएम मोदीनेपाल के प्रधानमंत्रीशेर बहादुर देउबाके साथ बैठकभी करेंगे। दोनोंनेताओं के बीचविकास, पनबिजली और संपर्कजैसे कई क्षेत्रोंद्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने परचर्चा होने कीउम्मीद है। बतादें कि साल 2014 में पीएम बननेके बाद मोदीका ये पांचवीबार नेपाल कादौरा है। बतायाजा रहा हैकि पीएम सुबह 10 बजे नेपाल पहुंचेंगे औरशाम को वापसआ जाएंगे।
बौद्ध संस्कृति औरविरासत केंद्र की आधारशिलारखेंगे
पीएम मोदीबौद्ध संस्कृति औरविरासत केंद्र की आधारशिलारखने के लिएआयोजित समारोह में भीभाग लेंगे। मोदीलुंबिनी में मायादेवीमंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे।एक प्रेस विज्ञप्तिमें कहा गयाकि प्रधानमंत्री नेपालसरकार के तत्वावधानमें लुंबिनी डेवलपमेंटट्रस्ट द्वारा आयोजित बुद्धजयंती कार्यक्रम कोभी संबोधित करेंगे।कार्यक्रम में हजारोंलोग शामिल रहेंगे।
पीएम देउबाने लिया तैयारियोंका जायजा
पीएम मोदीके दौरे कोलेकर नेपाल सरकारसतर्क है कार्यक्रमको देखते हुएयहां के सभीमंदिरों को एसपीजीव नेपाल सशस्त्रपुलिस बल नेकब्जे में लेलिया है। बीतीशाम नेपाल केप्रधानमंत्री शेर बहादुरदेउबा अपने मंत्रियोंके साथ लुंबिनीपहुंचे। पीएम देउबाने तैयारियों काजायजा लिया। पीएमने अधिकारियों कोसुरक्षा पुख्ता करने केनिर्देश दिए हैं।अधिकारियों ने पीएमके दौरे कीतैयारियों और सुरक्षाको लेकर रिपोर्टभी दी है।
नेपाल दौरे सेपहले क्या बोलेपीएम मोदी?
अपने दौरेसे पहले पीएममोदी ने कहाकि हमारे नेपालके साथ संबंधअद्वितीय हैं। दोनोंदेशों के बीचसभ्यतागत और लोगोंसे लोगों केसंबंध हमारे करीबीरिश्तों की स्थायीइमारत पर खड़ेहैं। मेरी इसयात्रा का उद्देश्यसमय की कसौटीपर खरे उतरेइन संबंधों कोऔर मजबूत करनाहै, जिन्हें सदियोंसे पोषित कियागया है औरये हमारे आपसीमेलजोल के लंबेइतिहास में दर्जहैं।
वापसी में लखनऊभी आएंगे मोदी
पीएम मोदीनेपाल से कुशीनगरलौटकर बुद्ध कीमहापरिनिर्वाणस्थलीपर वंदन करेंगे। 30 मिनट प्रवास के बादशाम करीब पांचबजे लखनऊ केलिए प्रस्थानकरेंगे। पीएम लखनऊमें मुख्यमंत्री आवासपर यूपी केमंत्रियों के साथबैठक करेंगे। प्रधानमंत्रीराज्य के मंत्रियोंको सुशासन कापाठ पढ़ाएंगे।