google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

माफियाओं पर एक्शन में योगी सरकार-2 की बदली रणनीति का दिखा असर


लखनऊ, 11 जून 2022 : योगी 02 में पुलिस, अपराधी और माफियापर नकेल कसनेके लिए अपनीमाडसअप्रेंडी बदलती नजर आरही है। बीतेपांच माह मेंअपराधियों का हाफएनकाउंटर और मारगिराने के बजाएआर्थिक रूप सेकमर तोड़कर उनकेरसूख को समाजमें नेस्तनाबूत कररही है। इसकड़ी में एडीजीजोन बृज भूषणके निर्देश मेंजोन के विभिन्नजनपदों में मात्रपांच माह में 1412 अपराधी और माफियाओंपर गैंगेस्टर कीकार्रवाई कर 119 करोड़ 46 लाखकी संपत्ति जब्तकी।

जोन केमाफिया पर पुलिसकी कार्यवाई काब्योरा

12 अपराधियों पर रासुकालगाई गई

602 जिला बदलकिए गए

765 की हिस्ट्रीशीटखोली गई

340 नए गैंगका पंजीयन कियागया

331 शराब माफियापर गैंगेस्टर कीकार्रवाई

किस जिलेमें कितनी जब्तकी गई संपत्ति : एडीजी जोन बृजभूषण ने बतायाकि अयोध्या मेंभू-माफिया अजीतगुप्ता की अकेले 21 करोड़ 26 लाख कीसंपत्ति जब्त कीगई। अजीत गुप्तानिवेश और जमीनोंके नाम परठगी करता था।वही, अयोध्या मेंअन्य अपराधियों समेतकुल 29 करोड़ 53 लाख कीसंपत्ति जब्त कीगई है। रायबरेलीमें शराब माफियाअमन जायसवाल कीदो करोड़, 29 लाखकी संपत्ति जब्तकी गई। जबकिकुल चार करोड़, 32 लाख की हुई।

वहीं, बाराबंकी मेंदानवीर सह कीतीन करोड़ 25 लाखकी संपत्ति जब्तहुई, जबकि कुल 22 करोड़ 92 लाख कीहुई। उन्नाव मेंभूमाफिया बीरबल गुजराती कीचार करोड़ 27 लाखकी संपत्ति जब्तकी गई, जबकिकुल नौ करोड़, 78 लाख की जब्तकी गई। सीतापुरमें कुल 18 करोड़, 12 लाख, अंबेडकर नगर में 21 करोड़ 87 लाख, खीरीमें पांच करोड़एक लाख, लखनऊग्रामीण में 24 लाख, सुलतानपुरमें तीन करोड़ 62 लाख, अमेठी में एककरोड़ 72 लाख कीसंपत्ति जब्त कीगई। एडीजी नेबताया कि यहकार्रवाई माफियाओं के खिलाफलगातार चलती रहेगी।
2 views0 comments

Comments


bottom of page