लखनऊ, 30 मई 2022 : लखीमुपर खीरी के तिकुनियां कांड में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा उर्फ टेनी के बेटे आशीष मिश्रा मोनू को फिलहाल राहत नहीं मिल रही है। इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने सोमवार को आशीष मिश्रा की जमानत पर सुनवाई करने के बाद आठ जुलाई को फिर सुनवाई की तारीख दे दी है।
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच से बीती फरवरी में जमानत मिलने के बाद आशीष मिश्रा की जमानत को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके बाद से आशीष मिश्रा ने एक बार फिर जमानत के प्रयास में इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में जमानत याचिका दाखिल की है। इस पर आज सुनवाई की गई। न्यायमूर्ति कृष्ण पहल की कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई की गई।
केन्द्रीय मंत्री के पुत्र आशीष मिश्रा की जमानत पर वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल चतुर्वेदी ने बहस की। पीड़ित पक्ष की तरफ अजीत लाखरा और राज्य सरकार की ओर से एएजी विनोद शाही ने अपना-अपना पक्ष रखा।
Comentários