google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

विधायक के साथ डीएम ने लगाए औषधियें पौधे


पीलीभीत, 03 दिसम्बर 2022: विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान एवं जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने तहसील पूरनपुर प्रांगण में गोमती हर्बल पार्क का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक पूरनपुर, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य के द्वारा पार्क में औषधियें पौधों का रोपण किया गया। जिसमें विभिन्न प्रजातियों के 81 प्रकार के औषधियें पौधे लगाये गये। हर्बल पार्क का विकास ग्राम प्रधान श्री सत्यपाल शर्मा की लगन एवं इच्छा शक्ति के फलस्वरूप विकास विभाग का सहयोग लेते हुये किया गया है।

अब शहर के लोगों को शुद्व वातावरण का आनन्द सकेगें तथा विभिन्न प्रकार की औषधियों पौधे के आगे प्लेटनेम लगाकर पौधों से होने वाले वाले लाभ की विवरण पटिका लगाई है। इस दौरान ग्राम प्रधान सत्यापाल शर्मा द्वारा जिलाधिकारी को इलायची का पौधा प्रदान किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, सीओ पूरनपुर, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

रिपोर्टर-रमेश कुमार


1 view0 comments

Comentarios


bottom of page