पीलीभीत, 26 मई 2023 : नेहरू युवा केन्द्र पीलीभीत के तत्वाधान में जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन आज स्प्रिेंगडेल कालेज में किया गया। जिला युवा उत्सव कार्यक्रम में सांसद वरूण गांधी ने माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। युवा संवाद कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
आजादी के 75वाॅ वर्ष के अवसर पर संस्कृति और उपलब्धियों का गौरवशाली इतिहास आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस अवसर पर उत्सव मंे पेंटिंग, कविता, लेखन, फोटोग्राफी, भाषण एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई। पेंटिंग/कविता लेखन एवं फोटोग्राफी में प्रथम विजेता को रू. 1000, द्वितीय विजेता को रू. 750 व तृतीय विजेता को 500 रू. का पुरस्कार प्रदान किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम अंशिका गंगवार, द्वितीय स्थान नेहा वर्मा व तृतीय स्थान स्मृति बाजपेई ने प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में डांस प्रतियोगिता में प्रथम खुशी, रिया द्वितीय व तृतीय स्थान लारा ने प्राप्त किया, विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला क्रीडा अधिकारी, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, स्प्रिंगडेल के प्रबन्धक, समाजसेवी सहित अन्य उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-रमेश कुमार
Comments