google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

मोदी – शाह की मुलाकात, गंभीर चर्चा के बाद फैसले

Writer's picture: statetodaytvstatetodaytv


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शुक्रवार को मुलाकात की और उन्‍हें लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाए या नहीं... इस बारे में मुख्‍यमंत्रियों के सुझावों से अवगत कराया। मालूम हो कि देश में जारी लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई को खत्‍म हो रहा है। लॉकडाउन को बढ़ाया जाय या नहीं इस बारे में केंद्रीय गृहमंत्री अम‍ित शाह ने गुरुवार को सभी मुख्‍यमंत्रियों से बातचीत करके उनकी राय जानी थी। बातचीत के दौरान शाह ने मुख्‍यमंत्रियों से उन क्षेत्रों के बारे में भी जानकारी ली जिन्‍हें राज्‍य एक जून से खोलना चा‍हते हैं।

Advt.

देश में लॉकडाउन लगाए जाने के बाद यह पहली बार था कि पीएम मोदी की जगह इस बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्‍यमंत्रियों से बातचीत की जिम्‍मेदारी संभाली थी।


Advt.

इससे पहले लॉकडाउन के हर चरण के आखिरी दिनों में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए मुख्‍यमंत्रियों से उनकी राय जानते थे। हालांकि बातचीत के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री भी मौजूद रहते थे। अधिकारियों की मानें तो टेलीफोन पर हुई इस बातचीत में अधिकांश मुख्‍यमंत्रियों ने लॉकडाउन के पांचवें चरण को भी लागू करने का सुझाव दिया है।


टीम स्टेट टु़डे


Advt.


Advt.

54 views0 comments

Comentarios


bottom of page