लखनऊ, 29 अक्टूबर 2022 : आस्था और विश्वास के महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है। यूपी में छठ महापर्व धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया जाता है। छठ पूजा में सूर्यदेव और छठी मैया की उपासना का खास महत्व माना जाता है। छठ पूजा में के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जाता है, जिसका बहुत महत्व है और कल उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। व्रती जल में खड़े रहकर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस वर्ष स्वच्छ और सुरक्षित छठ के संदेश के साथ लोगों की आवश्यकताओं के अनुसार सभी प्रबंध किए जाने का निर्देश थे। कहा था कि 30 व 31 अक्टूबर को लोकआस्था का महापर्व छठ मनाया जाना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश व बिहार में इस पर्व की विशिष्ट परंपरा रही है। प्रयास होना चाहिए कि सभी व्रतधारी श्रद्धालुजनों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध हों।
छठ पूजा के अवसर पर उत्तर प्रदेश भर में भक्तों ने विभिन्न घाटों पर की पूजा-अर्चना। सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ के गोमती नदी के तट पर पहुंचे और छठी माई की आशीर्वाद लिया। गोरखपुर और वाराणसी के घाटों पर भी ऐसे ही दृश्य देखने को मिले।
Comments