कुशीनगर, 17 फरवरी 2022 : कुशीनगर के नौरंगियां गांव में बुधवार की रात शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। हादसे में 13 लोगों के मारे जाने की सूचना मिलते ही चारों तरफ कोहराम मच गया। देखते ही देखते शवों का ढेर लग गया। शवों का ढेर देखकर गांव के लोग ही नहीं पुलिस व प्रशासनिक अफसरों की आंखें पथरा गईं। किसी को सूझ नहीं रहा था कि अभी क्या करें ? अचानक इतना बड़ा हादसा हो जाएगा इसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी। घटना की जानकारी होते ही डीएम और एसपी तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
स्लैब पर चढऩे के दौरान मना करने पर भी नहीं माने थे लोग
हादसे के बाद परमेश्वर कुशवाहा का पूरा परिवार सहम गया। परिवार के पुरुष सदस्य डर के मारे जहां गांव छोड़कर फरार हो गए वहीं महिलाएं सदमे में आ गईं। कई महिलाएं तो हादसे के बाद घर में ही बेहोश हो गईं। इधर गांव के लोग भी हादसे को लेकर जिम्मेदारी तय करने की बात करते रहे। परिवार की महिला सदस्यों का कहना था कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि स्लैब टूट जाएगा। हालांकि जब लोग उस पर चढ़ रहे थे तो कई बार मना भी किया जा रहा था, लेकिन डांस देखने के आगे कोई कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था। इसको लेकर कुछ बच्चों के बीच आपस में कहासुनी भी हो गई थी। इधर घटना के बाद गांव पहुंची पुलिस ने परिवार के पुरुष सदस्यों की खोजबीन शुरू की तो पता चला कि सभी सदस्य गांव छोड़कर चले गए हैं। उन्हें डर था कि गांव के लोग आक्रोश में आकर उनके साथ कहीं दुव्र्यवहार न कर दें। इस बीच जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। कुंए में एनडीआरएफ की टीम शवों की तलाश में है। वहीं, घायलों को 2 लाख रुपए देने का ऐलान किया गया है।
Comentarios