देहरादून, 06 जनवरी 2023 : सड़कों पर जनता जाम से जूझ रही है और पुलिस-प्रशासन के अधिकारी उन्हें इस समस्या से निजात नहीं दिला पा रहे। सड़कों की परेशानी को साझा करने के लिए जनता को मंच प्रदान किया तो बड़ी संख्या में लोग अपनी पीड़ा साझा कर रहे हैं।
जाम के नए-नए स्पाट की तरफ लोग ध्यान दिला रहे हैं। ऐसा नहीं है कि सड़कों पर तैनात पुलिस कार्मिकों समेत प्रशासन के अधिकारियों को इसका भान नहीं, लेकिन सड़क के नियमों का उल्लंघन करने वालों और बेतरतीब ढंग से वाहन चलाने वालों पर अंकुश नहीं लग पा रहा। जनता की शिकायतों पर गौर करें तो पता चलता है कि यातायात पुलिस जाम के वाजिब कारणों को तलाशने और उसके निराकरण में सफल नहीं हो पा रही है।
प्रेमनगर चौक क्षेत्र में बेतरतीब पार्किंग बन रही परेशानी
प्रेमनगर चौक क्षेत्र में तमाम वाहन बेतरतीब खड़े रहते हैं। वहीं, ठाकुरपुर रोड पर कई नाबालिग युवा खतरनाक ढंग से वाहन चलाकर अन्य वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। पुलिस इस तरफ ध्यान नहीं देती है।
-अंबरीश भटनागर, ठाकुरपुर रोड
एलआइसी बिल्डिंग के पास बेतरतीब पार्किंग से लग रहा जाम
हरिद्वार रोड पर एलआइसी बिल्डिंग के पास का पूरा क्षेत्र बेतरतीब पार्किंग से जाम रहता है। यहां रेवती नर्सिंग होम वाली रोड पर व्यापारियों का सामान और वाहन सड़क पर ही खड़े रहते हैं। क्षेत्र की सभी कालोनियों की सड़कों से लेकर मुख्य सड़क की यही स्थिति है। पुलिस व प्रशासन को इस तरफ ध्यान देना चाहिए।
-केके ओबराय, महासचिव (सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी)
सेलाकुई में पुलिस नदारद
सेलाकुई के इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र में फैक्ट्रियों की छुट्टी के दौरान पूरा क्षेत्र जाम हो जाता है। ऐसे व्यस्त समय मे पुलिस ज्यादातर गायब रहती है। जनता को जाम के भरोसे छोड़ दिया जाता है।
- अर्जुन बंसल, सेलाकुई
सहारनपुर रोड पर भूसा स्टोर क्षेत्र जाम
एक शिकायतकर्ता ने बताया कि सहारनपुर रोड पर भूसा स्टोर के पास भूसे से भरे ट्रक सड़क पर ही खड़े रहते हैं। इसके साथ ही ट्रक उल्टी दिशा में चलकर जाम का कारण बनते हैं। पुलिस सब कुछ जानकर भी अनजान बानी रहती है।
हाईवे पर जाम का कारण बन रहे ई-रिक्शा
मुख्य मार्गों पर ई-रिक्शा का संचालन बंद किया जाए। इनकी शिथिल गति के कारण सड़क जाम हो जाती है। पलटने के भय से ये बीच सड़क पर चलते हैं। इससे भी यातायात बाधित होता है।
- अरविंद शर्मा
छह नंबर पुलिया से फव्वारा चौक तक जाम
छह नंबर पुलिया से फव्वारा चौक तक सड़क पर अतिक्रमण है। यहां सड़क पर वाहन तो खड़े रहते ही हैं, व्यापारिक प्रतिष्ठानों का सामान भी रखा जाता है। इससे पूरी सड़क जाम रहती है। पुलिस को यातायात के लिहाज से इस अहम मार्ग की सुध ही नहीं है।
- राजेश, डालनवाला
जाखन क्षेत्र में अव्यवस्थित पार्किंग से परेशानी
जाखन क्रासिंग क्षेत्र में इंडियन आयल फिलिंग स्टेशन के पास सड़क हर समय जाम रहती है। शराब के ठेके पास भी जाम रहता है। इससे दून विहार कालोनी के लिए आवागमन मुश्किल हो जाता है। पुलिस को यहां ध्यान देना चाहिए।
-इ ओजस्वी खन्ना, भागीरथीपुरम
चौराहों पर फ्री हों लेफ्ट टर्न
चौराहों पर लेफ्ट टर्न फ्री किए जाने चाहिएं। इसके लिए चौराहों के सभी कोने खोले जाएं। ऐसा न कर पुलिस सिर्फ अटपटे प्रयोग कर परेशानी बढ़ाने का काम करती है।
- दौलत राम गुप्ता
जोगीवाला चौक से उल्टी दिशा में चलते हैं वाहन
पुलिस ने अपनी मेहनत बचाने के लिए जोगीवाला चौक को डिवाइडर लगाकर सामान्य सड़क में तब्दील कर दिया है। हालांकि, रिंग रोड की तरफ से रिस्पना पुल की तरफ जाने वाले कई वाहन चालक यूटर्न लेने की जगह कैलाश अस्पताल की तरफ उल्टी दिशा में चलते हैं। पुलिस सब जानकर भी अनदेखा करती है।
- डीके निगम, सरस्वती एन्क्लेव (बद्रीपुर)
आड-इवन की व्यवस्था की जाए
सड़कों पर जाम की स्थिति पर काबू पाना अधिकारियों के बूते की बात नहीं दिखती। लिहाजा, वाहनों का संचालन आड-इवन के आधार पर किया जाना चाहिए।
- रमेश नौडियाल, नेशविला रोड
पुलिस नहीं आती नजर
चंद्रबनी, ट्रांसपोर्ट नगर, तेलपुरा चौक, मेहूंवाला क्षेत्र में जाम निरंतर बढ़ रहा है। इस पूरे क्षेत्र में पुलिस गाहे-बगाहे ही नजर आती है। ऐसे में जनता खुद ही जाम से जूझती नजर आती है।
- जुगल पंत, सुभाष नगर
सड़क की भूमि पर कब्जा
कालोनी में सड़क की भूमि पर कब्जा कर बाधित किया गया है। इस प्रकरण को डीएम की जनसुनवाई में भी उठाया गया, लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही।
- प्रो. कुलवीर सिंह, अभिनंदन रेजीडेंसी (ओल्ड सर्वे रोड)
सेलाकुई में शहीद राकेश ध्यानी मार्ग पर नाली का निर्माण तिरछा किया गया है। इससे यहां पर लगा बिजली का पोल खराब हो रहा है। यह कभी भी वाहन चालकों पर गिर सकता है।
- जगत सिंह, सेलाकुई
Comments