
लखनऊ, 24 अप्रैल 2022 : प्रधानमंत्रीनरेन्द्र मोदी नेअपने लोकप्रिय कार्यक्रममन की बातमें रामपुर केएक तालाब कीकाफी चर्चा की।आकाशवाणी तथा दूरदर्शनसे प्रसारित होनेवाले मन कीबात की 88वींकड़ी में पीएममोदी ने आजादीके अमृत महोत्सवपर देश मेंअमृत सरोवर बनानेपर जोर देनेके साथ हीजल की महत्तापर प्रकाश डाला।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम के 88वेंसंस्करण में कहाकि आजादी काअमृत महोत्सव नयाआकार ले रहाहै। हम सभीलोग जलसंकटग्रस्त इलाकोंके लोगों कीचिंता करें, पानीबचाएं। पीएम मोदीने कहा किगर्मी बहुत तेजीसे बढ़ रहीहै। ऐसे मेंपानी बचाने कीजिम्मेदारीऔर बढ़ जातीहै। हमें उनकरोड़ों लोगों को यादरखना है जोजलसंकटग्रस्त एरिया में रहरहे हैं। आजादीके 75वें अमृतोत्सवमें देश में 75 अमृत सरोवर बनाए जाएंगे।इस महती काममें युवाओं औरबच्चों को संकल्पलेकर जुडऩा चाहिए।उन्होने कहा किमैं उत्तर प्रदेशके रामपुर कीपटवाई गांव केलोगों को बधाईदेता हूं किउन्होंने एक तालाबको स्वच्छ करनेका कारनामा कियाहै।
चर्चा में आगया रामपुर कापटवाई गांव कातालाब : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेकहा कि मुझेयूपी के रामपुरकी ग्राम पंचायतपटवाई के बारेमें जानकारी मिलीहै। वहां परग्राम सभा कीभूमि पर एकतालाब था, लेकिनवो, गंदगी औरकूड़े के ढेरसे भरा हुआथा। पिछले कुछहफ्तों में बहुतमेहनत करके, स्थानीयलोगों की मददसे, स्थानीय स्कूलीबच्चों की मददसे, उस गंदेतालाब का कायाकल्पहो गया है।अब, उस सरोवरके किनारे चारदीवारीबनी है। छोटीखाने-पीने कीदुकानें भी हैं।इसके साथ हीफव्वारे और रोशनीकी भी अच्छीव्यवस्था से यहस्थान लोगों केआकर्षण का केन्द्रबन गया। अबवहां पर सैकड़ोंलोक घूमने आतेहैं, जहां परलोग कभी नाकबंद करके निकलाकरते थे। उन्होंनेकहा कि मैंरामपुर की पटवाईग्राम पंचायत को, गांव को लोगोंको, वहां केबच्चों को इसप्रयास के लिएबहुत-बहुत बधाईदेता हूं।
रंग लायाकेन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बासनकवी का प्रयास : उत्तर प्रदेश से राज्यसभासदस्य केन्द्रीय मंत्रीमुख्तार अब्बास नकवी नेपटवाई गांव केइस तालाब कोजीर्ण-शीर्ण अवस्थासे उबारने काबीड़ा उठाया था।रामपुर से लोकसभाका चुनाव लड़चुके मुख्तार अब्बासनकवी जब कीरामपुर दौरे परआते, इस तालाबके कायाकल्प काकाम जरूर देखतेथे। नकवी नेबताया कि पटवाईगांव का यहअमृत सरोवर मईके पहले सप्ताहमें शुरू होगा।इसमें बोटिंग, दुकानें, सेल्फी पॉइंट और अन्यमनोरंजन सुविधाएं होंगी। यहअमृत सरोवर ग्रामीणक्षेत्रों और आसपासके अन्य क्षेत्रोंके लिए एकआदर्श पिकनिक स्थलबन जाएगा। उन्होंनेकहा कि प्रधानमंत्रीनरेन्द्र मोदी नेपटवई, रामपुर मेंग्रामीणों, छात्रों और प्रशासनके सहयोग सेनिर्मित 'अमृत सरोवरका उल्लेख 'मनकी बात' मेंकरके न केवलरामपुर के लोगोंको बल्कि देशभर में चलरहे 'अमृत सरोवर' अभियान को भीप्रोत्साहित किया है।इस तालाब सेअतिक्रमण हटाकर इसे अमृतसरोवर के रूपमें विकसित कियागया है। बीती 14 अप्रैल को केंद्रीयमंत्री मुख्तार अब्बास नकवीने इसका उद्घाटनकिया था। राज्यपालआनंदी बेन पटेलभी तालाब कोदेख चुकी हैैं।
पानी बचानेकी हमारी जिम्मेदारीको बढ़ा देतीयह गर्मी : प्रधानमंत्रीनरेन्द्र मोदी नेकहा कि मेरेप्यारे देशवासियो, देश केज़्यादातर हिस्सों में गर्मीबहुत तेजी सेबढ़ रही है।बढ़ती हुई यहगर्मी पानी बचानेकी हमारी जिम्मेदारीको भी उतनाही बढ़ा देतीहै। हो सकताहै कि आपअभी जहां हों, वहां पानी पर्याप्तमात्रा में उपलब्धहो, लेकिन आपकोउन करोड़ों लोगोंको भी हमेशायाद रखना है, जो जल संकटवाले क्षेत्रों मेंरहते हैं। इनसभी के लिएजिनके लिए पानीकी एक-एकबूंद अमृत केसमान होती है।
साथियो, इस समयआजादी के 75वेंसाल में, आजादीके अमृत महोत्सवमें, देश जिनसंकल्पों को लेकरआगे बढ़ रहाहै, उनमें जलसंरक्षण भी एकहै। अमृत महोत्सवके दौरान देशके हर जिलेमें 75 अमृत सरोवरबनाये जायेंगे। आपकल्पना कर सकतेहैं कि कितनाबड़ा अभियान है।वो दिन दूरनहीं जब आपकेअपने शहर में 75 अमृत सरोवर होंगे। मैं, आप सभी से, और खासकर, युवाओंसे चाहूंगा किवो इस अभियानके बारे मेंजानें और इसकीजिम्मेदारी भी उठायें।अगर आपके क्षेत्रमें स्वतंत्रता संग्रामसे जुड़ा कोईइतिहास है, किसीसेनानी की स्मृतिहै, तो उसेभी अमृत सरोवरसे जोड़ सकतेहैं। वैसे मुझेये जानकर अच्छालगा कि अमृतसरोवर का संकल्पलेने के बादकई स्थलों परइस पर तेजीसे काम शुरूहो चुका है।
Comments