google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

पीएम मोदी ने नौसेना को सौंपा पहला स्वदेशी विक्रांत, सीएम योगी बोले-जुड़ा स्वर्णिम अध्याय


लखनऊ, 2 सितंबर 2022 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को भारतीय नौसेना को पहला स्वदेशी युद्धपोत आइएनएस विक्रांत सौंपा। केरल के कोच्चि में पीएम मोदी के आइएनएस विक्रांत को नौसेना को सौंपने के बाद ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ तथा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मैर्य ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज आइएनएस विक्रांत को देशवासियों को समर्पित किया। स्वाधीन भारत के इतिहास में आज एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया। आज आदरणीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की नौसेना ने पराधीनता के एक प्रतीक को त्यागकर छत्रपति शिवाजी से प्रेरित, नए ध्वज को अपनाया है। आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने भारतीय नौसेना का प्रथम स्वदेशी विमान वाहक युद्धपोत आईएसी विक्रांत राष्ट्र को समर्पित कर दिया गया। आत्मनिर्भर भारत के सामर्थ्य का परिचायक यह स्वदेशी युद्धपोत भारतीय नौसेना की शक्ति को कई गुना अभिवर्धित करेगा। ये हर भारतीय के लिए गौरव का अनमोल अवसर है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोच्चि से भारत में ही बने विमानवाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रांत को नौसेना में शामिल कराया है। इस एयरक्राफ्ट कैरियर को मेक इन इंडिया के तहत बनाया गया है। यह अब तक का भारत का सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट कैरियर शिप है।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज दो सितंबर, 2022 की ऐतिहासिक तारीख को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इतिहास बदलने वाला एक और काम हुआ है। आज भारत ने, गुलामी के एक निशान, गुलामी के एक बोझ को अपने सीने से उतार दिया है। आज से भारतीय नौसेना को एक नया ध्वज मिला है। यह हर भारतीय का मान, स्वाभिमान बढ़ाने वाला अवसर है।

4 views0 comments

Comments


bottom of page