google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

जहरीली टाफी ने ली एक ही परिवार के 4 बच्चों की जान, सीएम योगी ने दुख जताया


कुशीनगर, 23 मार्च 2022 : कुशीनगर जिलेके कसया थानेके गांव कुड़वादिलीपनगर के सिसईटोला में बुधवारकी सुबह जहरीलीटाफी खाने सेएक ही परिवारके चार बच्चोंकी मौत होगई। सुबह बच्चेसोकर उठे औरघर के बाहरनिकले तो उन्हेंदरवाजे पर टाफियांव सिक्के मिले।बच्‍चों नेसिक्‍के औरटाफी उठा लिए।बाद में बच्‍चों नेटाफी को खालिया जिसके बादयह घटना हुई।मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ नेघटना पर दुखजताया है। पुलिसतीनों आरोपितों कोगिरफ्तार कर लियाहै।

इनकी हुईमौत

मृत बच्चोंकी पहचान रसगुलकी पुत्री संजनाछह वर्ष, स्वीटीतीन वर्ष, समरदो वर्ष औरमायके आई रसगुलकी बहन खुशबूके पुत्र आरुषपांच वर्ष केरूप में हुईहै। मृत बच्चेअनुसूचित जनजाति लठ परिवारके हैं।

टाफी खातेही हुए अचेत

घटना केसंबंध में स्वजनका कहना हैकि सुबह सातबजे बच्चे सोकरउठे और घरके बाहर आएतो दरवाजे परटाफी और सिक्केबिखरे मिले। बच्चोंने सिक्के टाफीबटोर लिए। टाफीखाते ही बच्चेअचेत हो गए।अस्पताल तक पहुंचते-पहुचते उनकी मौतहो गई। टाफियांइस कदर जहरीलीथीं कि रैपरपर बैठ रहीमक्खियों की भीमौत हो जारही थी।

इनपर हैजहरीली टाफी देनेका आरोप

स्वजन ने गांवके ही प्रेम, चौबस, बाला प्रसादपर पुरानी रंजिशको लेकर हत्याकरने का आरोपलगया है। दूसरीओर घटना कीजानकारी आम होतेही अधिक संख्यामें लोग मौकेपर पहुंच गए।पुलिस ने छानबीनशुरू कर दीहै। बच्चों केशव पोस्टमार्टम केलिए जिला अस्पतालभेज दिया गएहैं। स्वजन केचीत्कार से गांवदहल उठा। एसडीएमकसया वरुण कुमारपांडेय ने मौकेपर पहुंचकर घटनाक्रमके संबंध मेंजानकारी प्राप्त की। एसडीएमने बताया किबहुत दुःखद घटनाहै। इसकी गहनतासे छानबीन कराईजा रही है।जांच के बादजो भी दोषीपाए जाएंगे, उनकेविरुद्ध कठोर कारवाईहोगी।

मुख्यमंत्री ने लियाघटना का संज्ञान

बच्चों की टाफीखाने से हुईमौत के मामलेका मुख्यमंत्री नेसंज्ञान लिया। घटना परदुख व्यक्त करतेहुए जांचच केनिर्देश दिए हैं।उन्होंने पीड़ित परिवार कोभी तत्काल सहायताप्रदान करने केनिर्देश दिए हैं।

तीनों आरोपित गिरफ्तार

घटना केबाद हरकत मेंआई पुलिस नेतीनों आरोपितों कोगिरफ्तार कर लियाहै। खोजी कुत्‍तों लेकरपुलिस मौके परपहुंची तो खोजीकुत्‍ते घटनास्थलसे सीधे आरोपितोंके घर पहुंचे।संदेह पुख़्ता होनेपर पुलिस नेतीनों को गिरफ्तारकर लिया।

34 views0 comments

Σχόλια


bottom of page