google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

पुलिस अफसरों पर भड़के सीएम योगी, बोले- थानों पर बिल्कुल काम नहीं हो रहा


गोरखपुर, 16 मई 2022 : क्या थानों पर बिल्कुल काम नहीं हो रहा? थाना दिवस और तहसील दिवस में अफसर करते क्या हैं? हत्या के मामलों में भी गिरफ्तारी नहीं हो रही, इसका मतलब पुलिस बिल्कुल काम नहीं रही। यह तो उदसीनता और अकर्मण्यता की स्थिति है। इसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हर हाल में यह सुनिश्चित किया जाए कि लोगों को अपनी समस्या के निस्तारण के लिए बार-बार न दौड़ना पड़े। सीएम का कड़ा रूख देखकर अधिकारी पसीना-पसीना हो गए।

एक हजारलोगों की समस्याएंसुनीं

नाराजगी के साथसवाल, जवाब औरनिर्देश मिश्रित यह बातेंमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने तब कहीं, जब उन्हें जनतादर्शन में एकहजार की संख्यामें अपने समस्याकहने के लिएलोग पहुंचे दिखे।मुख्यमंत्री ने समस्यालेकर आए किसीभी व्यक्ति कोनिराश नहीं किया।पहले गोरखनाथ मंदिरके हिंदू सेवाश्रममें लोगों कीसमस्या सुनी औरफिर पास केयात्री निवास में मौजूदलोगों के पासखुद ही चलेगए। यही नहींजनता दर्शन केबाद मंदिर कार्यालयके पास खड़े 100 से अधिक लोगोंसे उन्होंने पूरीसहृदयता से मुलाकातकी। सभी कोसमस्या के जल्दनिस्तारण के लिएआश्वस्त किया। जनता दर्शनके लिए मुख्यमंत्रीने करीब तीनघंटे का समयदिया।

गायों के साथभी बिताया समय

दो दिनके दौरे परगोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री कीसुबह गोरखनाथ मंदिरमें दिनचर्या परंपरागतरही। आवास सेनिकलने के बादउन्होंने सबसे पहलेबाबा गोरखनाथ केदरबार में हाजिरीलगाई और फिरबारी-बारी सेमहंत दिग्विजयनाथ वमहंत अवेद्यनाथ केसमाधिस्थल पर जाकरउनका आशीर्वाद लिया।मंदिर परिसर मेंभ्रमण करते हुएमुख्यमंत्री गोशाला में पहुंचेऔर करीब आधेघंटे गायों केबीच रहे। इसीक्रम में वहजनता दर्शन केलिए हिंदू सेवाश्रमपहुंचे।

एक-एकफरियादी से मिले

समस्या के समाधानके आए व्यक्तियोंके पास बारी-बारी सेवह खुद गएऔर उनका आवेदनपत्र अपने हाथोंसे लेकर निस्तारणके लिए संबंधितअधिकारी को सौंपा।यह सिलसिला यात्रीनिवास में बैठेलोगों की समस्यासुनने के बादथमा। जनता दर्शनमें ज्यादा मामलेपुलिस और राजस्वविभाग के थे।समस्याओं के साथआने वालों मेंज्यादातर महिलाएं थीं। इसदौरान कमिश्नर रविकुमार एनजी, जिलाधिकारीविजय किरन आनंद, डीआइजी जे रवींद्रगौड़े, एसएसपी विपिन ताडा, एसपी मंदिर सुरक्षालाल भरत कुमारपाल, अजय सिंहआदि मौजूद रहे।

पांच माहकी आरोही कोदुलारने लगे योगी

जनता दर्शनके दौरान अपनीसमस्या लेकर आईएक महिला कीगोद में पांचमाह की बच्चीको देखकर मुख्यमंत्रीका बाल प्रेमउमड़ आया। पूछनेपर पता चलाकि बच्ची कानाम आरोही है।मुख्यमंत्री ने उसकेसिर पर हाथफेर कर आशीर्वादऔर प्यार-दुलारदिया। उसी दौरानमुख्यमंत्री ने समस्यालेकर आए अन्यलोगों के बच्चोंको चाकलेट मंगाकरदिया।

तुम राष्ट्रपतिका चुनाव लड़जाओ

जनता दर्शनमें मुख्यमंत्री सेअपनी समस्या कहनेआए लोगों मेंअपने भाई केसाथ विचित्र पोषाकमें टोपी लगाकरआया एक व्यक्तिसभी के आकर्षणका केंद्र था।मुख्यमंत्री जब उसकेपास पहुंचे तोउसने जो पत्रदिया, उसमें मनोनीतएमएलसी बनाने की मांगकी गई थी।मांग देख मुख्यमंत्रीमुस्कुराने लगे औरउसे राष्ट्रपति काचुनाव लड़ने कीसलाह देकर आगेबढ़ गए। मुख्यमंत्रीकी सलाह सुनवहां मौजूद लोगहंस पड़े।

खाली पदोंको भरने कीमांग की

जनता दर्शनमें प्रीति पांडेयनाम की एकप्रतियोगी छात्रा भी पहुंचीहुई थी। उसनेपत्रक देकर मुख्यमंत्रीसे मांग कीकि टीजीटी केखाली पदों कोजल्द से जल्दभरा जाए, जिससेबीएड किए हुएबेरोजगारों के लिएरोजगार का रास्ताखुल सके।

अमृत सरोवरयोजना में शामिलहो लमुहिया पोखरा

नगर निगमके उपसभापति ऋषिमोहन वर्मा नेमुख्यमंत्री को पत्रसौंपकर वार्ड नंबर-70 नकहानंबर-1 में मौजूदलमुहिया पोखरे को अमृतसरोवर योजना मेंशामिल करने कीमांग की। उन्होंनेमुख्यमंत्री को बतायाकि बीते दिनोंगायत्री नगर एकजन चौपाल केदौरान यह मांगनागरिकों ने उठाईथी।

40 views0 comments

Comentários


bottom of page