google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब 18 जुलाई तक सप्ताह में 6 दिन दौड़ेगी तेजस


लखनऊ, 20 अप्रैल 2022 : देश की कारपोरेटसेक्टर की पहलीट्रेन तेजस एक्सप्रेसकी डिमांड बढ़नेलगी है। पिछलेएक सप्ताह मेंतेजस एक्सप्रेस मेंबढ़ी यात्रियों कीसंख्या को देखतेहुए अब यहट्रेन तीन मईकी जगह 18 जुलाईतक सप्ताह मेंछह दिन दौड़ेगी।पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्ययात्री परिवहन प्रबंधक नेतेजस एक्सप्रेस का 18 जुलाई तक सप्ताहमें छह दिनसंचालन के आदेशजारी कर दिएहैं। तेजस एक्सप्रेसका संचालन अभीसप्ताह में छहदिन हो रहाहै। इस ट्रेनको तीन मईतक प्रत्येक मंगलवारको छोड़कर सप्ताहमें छह दिनचलाने का आदेशपहले दिया गयाथा।

चार मईसे तेजस एक्सप्रेसका संचालन सप्ताहमें चार दिनहोना था। पिछलेदो सप्ताह मेंतेजस एक्सप्रेस मेंयात्रियों की डिमांडबढ़ी थी। रविवारको ही तेजसएक्सप्रेस में वेटिंगहो गई थी।ऐसे में तेजसएक्सप्रेस को तीनमई की जगह 22 जुलाई तक सप्ताहमें छह दिनचलाने की डिमांडभारतीय रेलवे खानपान एवंपर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) नेकी थी। अबतेजस 18 जुलाई तक सप्ताहमें छह दिनचलेगी। जबकि 22 जुलाई सेयह ट्रेन सेसप्ताह में चारदिन शुक्रवार, शनिवाररविवार व सोमवारको चलेगी।

इसलिए खास हैयह ट्रेनः लखनऊजंक्शन से नईदिल्ली के बीचचलने वाली कारपोरेटतेजस एक्सप्रेस मेंएयरलाइन की तर्जपर ट्रेन होस्टेसजैसी सुविधा मिलतीहै। साथ हीहर सीट परलगे कालिंग बटनकी भी व्यवस्थाहै। जिसको दबानेपर ट्रेन होस्टेसयात्री की सेवाके लिए आजाती हैं। तेजसएक्सप्रेस का टिकटरेलवे के काउंटरोंपर नहीं बनताहै। तेजस एक्सप्रेसका टिकट भारतीयरेलवे खानपान एवंपर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) कीवेबसाइट पर हीबनता है। इसकेअलावा तेजस एक्सप्रेसके लखनऊ जंक्शनसे रवाना होनेसे पहले प्लेटफार्मछह पर एकअस्थायी बुकिंग काउंटर भीबनाया जाता है।

तेजस एक्सप्रेसकी डिमांड बढ़रही है। इसकारण पहले तीनमई तक तेजसको सप्ताह मेंछह दिन चलानेका आदेश था।जिसे बढ़ाकर अब 18 जुलाई कर दियागया है। -अजीतकुमार सिन्हा, मुख्यक्षेत्रीय प्रबंधक, आइआरसीटीसी

28 views0 comments

Commenti


bottom of page