मुंबई, 28 अप्रैल 2022 : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने उत्तर प्रदेश में मंदिरों और मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के आदेश के लिए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है। राज ठाकरे ने ट्वीट कर मराठी और अंग्रेजी में लिखा, 'धार्मिक स्थलों खासकर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर मैं योगी सरकार को तहे दिल से बधाई देता हूं। दुर्भाग्य से महाराष्ट्र में कोई 'योगी' नहीं है। राज ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा उन्हें भोगी बता डाला है।
योगी के निर्देश के बाद हुई कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के कई धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकरों को या तो हटा दिया गया है या उनकी आवाज कम कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी के निर्देश के बाद यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा था कि धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर सामान्य मानक के अनुसार ही बजाए जाने चाहिए और उनकी आवाज धार्मिक परिसर के अंदर ही रखी जानी चाहिए। इस बीच सरकार ने लाउडस्पीकरों को जोर से बजाने वालों की रिपोर्ट भी मांगी है।
72 घंटे में हटाये गए 11,000 स्पीकर
इस विवाद की मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने ही की थी। राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए कहा था। महाराष्ट्र से बढ़ते हुए ये विवाद उत्तर प्रदेश तक पहुंच गया। इसके बाद योग आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के धाार्मिक स्थलों को आदेश दे दिया कि लाउडस्पीकर हटायें या ध्यान रहे कि इसकी आवाज परिसर के बाहर न जाये। यहां 72 घंटे में 11 हजार स्पीकरों को हटा दिया गया है।
राज ठाकरे की उद्धव सरकार को चेतावनी
राज ठाकरे ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि अगर मस्जिदों के लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो वह लाउडस्पीकरों पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। वे पहले ही ऐसा कर चुके हैं। राज ठाकरे ने देश के हिंदुओं से एकजुट होने का आह्वान किया है। राज ठाकरे ने कहा है कि अगर 3 मई तक सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो उसे हटाने का काम वह खुद करेंगे।
Comments