जौनपुर, 28 फरवरी 2022 : मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र के खोइरी गांव में भाजपा प्रत्याशी मेंहीलाल गौतम के लिए जनसभा को संबोधित करने पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मुझे आज मछलीशहर में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और अपने मेंहीलाल गौतम के लिए आप से आशीर्वाद मांगने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। चौकिया धाम में विराजमान शीतला माता को मैं नमन करता हूं। हमारे यहां के क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी बनारसी राम को भी नमन करता हूं। ऐसी क्रांतिकारी भूमि को मैं नमन कर आपका आशीर्वाद मांगता हूं।
कहा कि हमने जो कहा है वह किया है। हम आगे भी करेंगे इसके लिए मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए। आपका सहयोग चाहिए। कहा कि मैंने यह किया है यह रिपोर्ट कार्ड लेकर जाने की ताकत किसी और राजनीतिक दल में नहीं है। यह ताकत है तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेता में। यह रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच में जाना मैंने जो कहा था वह किया। और जो अभी कहेंगे तो करेंगे। यह ताकत है तो भारतीय जनता पार्टी में। नड्डा ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेताओं ने राम भक्तों पर गोली चलवाई थी। इसका आपको जवाब देना है। मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति दिलाने के लिए मोदीजी ने ताकत दिखाई।
留言